अलकायदा, आईएसआईएस जैसे समूह हमें हराने में सक्षम नहीं होंगे : ओबामा

वाशिंगटन : ग्यारह सितंबर के आतंकवादी हमले के पीडितों को याद करने में राष्ट्र की अगुवाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी समूह अमेरिका को कभी हरा नहीं सकेंगे और अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वो दूसरों को हमें बांटने नहीं दें. ओबामा ने पेंटागन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 11:11 PM

वाशिंगटन : ग्यारह सितंबर के आतंकवादी हमले के पीडितों को याद करने में राष्ट्र की अगुवाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी समूह अमेरिका को कभी हरा नहीं सकेंगे और अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वो दूसरों को हमें बांटने नहीं दें.

ओबामा ने पेंटागन में 11 सितंबर के पीडितों की याद में आयोजित स्मृति सभा में कहा, ‘‘अल कायदा, आईएसआईएल जैसे समूह जानते हैं कि वो कभी सक्षम नहीं होंगे. वो कभी भी अमेरिका जैसे महान और मजबूत देश को हराने में सक्षम नहीं होंगे.”

उन्होंने कहा कि इसलिये आज यह महत्वपूर्ण है कि हम एक देश के रुप में अपने को मजबूत करें. हम जानते हैं कि हमारी विविधता हमारी कमजोरी नहीं बल्कि सबसे बड़ी मजबूती है. यह वह अमेरिका है जिस पर सितम्बर की सुबह हमला हुआ और यह अमेरिका है जिसके प्रति हमें निष्ठा से रहना है.

Next Article

Exit mobile version