‘उ. कोरिया एक और परमाणु टेस्ट की तैयारी में’
दक्षिण कोरिया की सरकार के सूत्रों ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है. उन्होंने यह बात पहाड़ी क्षेत्र में उत्तर कोरिया की परीक्षण साइट की एरियल फोटोग्राफ लेने के बाद कही है. विश्लेषकों ने निष्कर्ष निकाला कि उत्तर कोरिया ने अभी तक तीन परीक्षण सुरंगों में […]
दक्षिण कोरिया की सरकार के सूत्रों ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है.
उन्होंने यह बात पहाड़ी क्षेत्र में उत्तर कोरिया की परीक्षण साइट की एरियल फोटोग्राफ लेने के बाद कही है.
विश्लेषकों ने निष्कर्ष निकाला कि उत्तर कोरिया ने अभी तक तीन परीक्षण सुरंगों में से केवल दो सुरंगों का ही इस्तेमाल किया गया है.
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप ने कहा कि उत्तर कोरिया ने तैयारी पूरी कर ली है और किसी भी समय तीसरी सुरंग से परीक्षण को अंजाम दे सकता है.
उत्तर कोरिया ने बीते शुक्रवार को परमाणु परीक्षण किया था जो पहले के चार परीक्षणों की तुलना में अधिक शक्तिशाली था.
अमरीका सहित उसके पड़ोसी देशों ने इसकी निंदी की थी और किसी भी हमले कि परिस्थिति में उत्तर कोरिया में भारी तबाही करने की चेतावनी दी थी.
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की तरफ से परमाणु हमले का किसी भी तरह का संकेत मिलने पर उसकी राजधानी प्योंगयांग को तबाह कर देने की घोषणा की थी.
वहीं उत्तर कोरिया के लिए अमरीका के विशेष प्रतिनिधि ने कहा था कि अमरीका उत्तर कोरिया के ताज़ा परमाणु परीक्षण के बाद उसके खिलाफ़ एकतरफ़ा कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)