12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में हिंसा के लिए उकसाने वालों पर कार्रवाई करें सुरक्षा बल: राजनाथ

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो जम्मू-कश्मीर में हिंसा में शामिल होने के लिए युवाओं को उकसाते हैं. उन्होंने सुरक्षा बलों से यह भी कहा कि वे एक हफ्ते के भीतर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो जम्मू-कश्मीर में हिंसा में शामिल होने के लिए युवाओं को उकसाते हैं. उन्होंने सुरक्षा बलों से यह भी कहा कि वे एक हफ्ते के भीतर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश करें. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ करीब घंटे भर चली बैठक में राजनाथ ने ये निर्देश दिए.

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को कश्मीर घाटी में हिंसा के लिए उकसाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए और उन पर मामला दर्ज करना चाहिए क्योंकि वे पिछले 65 दिनों से सामान्य जनजीवन बाधित कर रहे हैं. गौरतलब है कि आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहानी वानी की मुठभेड में मौत के बाद से घाटी में अशांति कायम है.

सूत्रों ने बताया कि राजनाथ ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सामान्य स्थिति बहाल की जानी चाहिए और स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थाओं को काम करने देना चाहिए क्योंकि लंबे समय से चल रहे इस संकट में सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों का ही हुआ है. गृह मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को फिर से खुलवाने की कोशिश की जानी चाहिए. राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा की.

रविवार को कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया गया. अधिकारियों ने राजनाथ को कश्मीर घाटी के मौजूदा हालात से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें