हिलेरी निमोनिया से पीड़ित, कैलिफोर्निया का दौरा रद्द

न्यूयार्क: हिलेरी क्लिंटन को 9:11 के हमलों की बरसी पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अस्वस्थ महसूस करने पर जांच के बाद निमोनिया से पीडित पाया गया जिसके कारण उन्हें कैलिफोर्निया का अपना दौरा रद्द करना पडा। राष्ट्रपति चुनाव में महज दो महीने से भी कम वक्त रहने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 9:30 PM

न्यूयार्क: हिलेरी क्लिंटन को 9:11 के हमलों की बरसी पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अस्वस्थ महसूस करने पर जांच के बाद निमोनिया से पीडित पाया गया जिसके कारण उन्हें कैलिफोर्निया का अपना दौरा रद्द करना पडा। राष्ट्रपति चुनाव में महज दो महीने से भी कम वक्त रहने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी इस दौरे में अपनी प्रचार मुहिम के लिए फंड एकत्र करने के मकसद से आयोजित समारोहों में भाग लेने वाली थीं.हिलेरी (68) को आराम करने और अपने कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी गई है. ‘‘बुखार’ महसूस होने के कारण हिलेरी के 9:11 हमलों के स्मारक से कल अचानक चले जाने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ गई थी. हिलेरी की चिकित्सक लीसा बरडाक ने कल जारी एक बयान में कहा कि पूर्व विदेश मंत्री को अलर्जी के कारण खांसी हो रही है.
उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे समय से खांसी हो रही थी और इस संबंधी जांच के बाद ‘‘उन्हें निमोनिया से पीडित पाया गया. उन्हें एंटीबॉयोटिक दवाएं दी गयी. उन्हें आराम करने और अपने कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी गई है.’ चिकित्सक ने बताया कि हिलेरी को स्मृति सभा में ‘‘बुखार हो गया था और उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी.’ प्रवक्ता निक मेरिल ने कहा, ‘‘हिलेरी :सोमवार: या मंगलवार को कैलिफोर्निया का दौरा नहीं करेंगी.’

Next Article

Exit mobile version