ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन ने सांसद के तौर पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया

लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सांसद के तौर पर आज तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह अपनी उत्तराधिकारी टेरेसा मेय के लिए ‘भटकाव’ बनने से बचना चाहते हैं. गौरतलब है कि 23 जून के ‘बेक्जिट वोट’ के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह साल 2001 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 11:02 PM

लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सांसद के तौर पर आज तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह अपनी उत्तराधिकारी टेरेसा मेय के लिए ‘भटकाव’ बनने से बचना चाहते हैं. गौरतलब है कि 23 जून के ‘बेक्जिट वोट’ के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह साल 2001 से विटने सीट से सांसद थे. वह 2005 में कंजरवेटिव नेता बने और 2010 से 2016 तक छह साल प्रधानमंत्री रहें.

कैमरन (49) ने 24 जून केा प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि उन्होंने शुरुआत में संकेत दिया था कि वह मेय के नेतृत्व के तहत टोरी सांसद बने रहेंगे लेकिन आज उन्होंने इस भूमिका को छोडने का फैसला किया क्योंकि वह भटकाव टालना चाहते हैं. कैमरन ने एक बयान में कहा कि विटने में अब एक उपचुनाव होगा और वह कंजरवेटिव उम्मीदवार की जीत में मदद के लिए सब कुछ करेंगे. बहरहाल, यह साफ नहीं है कि कैमरन की आगे की क्या योजना है लेकिन उन्होंने कहा कि वह वेस्टमिंस्टर से बाहर के जीवन को लेकर आशावादी हैं लेकिन वह जन सेवा और देश की सेवा करते रहना चाहते हैं

Next Article

Exit mobile version