जब पीठ पर सवार हो गए जापानी मंत्री

जापान के तूफ़ानग्रस्त इलाक़े का दौरा करने गए सरकारी उप मंत्री को तब तीखी आलोचना झेलनी पड़ी जब दौरे के दौरान इलाक़े में कीचड़ से बचने के लिए वो अपने जूनियर की पीठ पर ही सवार हो गए. टीवी पर आई उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जापान सरकार में मंत्री शुंसुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 1:28 PM
undefined
जब पीठ पर सवार हो गए जापानी मंत्री 3

जापान के तूफ़ानग्रस्त इलाक़े का दौरा करने गए सरकारी उप मंत्री को तब तीखी आलोचना झेलनी पड़ी जब दौरे के दौरान इलाक़े में कीचड़ से बचने के लिए वो अपने जूनियर की पीठ पर ही सवार हो गए.

टीवी पर आई उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

जापान सरकार में मंत्री शुंसुके मुटाई तूफ़ान से तबाह हुए शहर इवाईज़ुमी का दौरा करने गए थे. इस तूफ़ान की वजह से वहां 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

लेकिन जब उनके दौरे की तस्वीरें टीवी पर आईं तो वो हंसते हुए अपने जूनियर की पीठ पर सवार दिखाई दिए.

मुटाई दौरे पर अपने रबर के जूते ले जाना भूल गए थे. कीचड़ मेें पैर गंदे ना हो जाएं इसलिए जूनियर की पीठ पर सवार हो गए.

जब पीठ पर सवार हो गए जापानी मंत्री 4

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आलोचना के साथ वायरल हो गईं, जिसमें लोगों ने उन्हें अपना काम गंभीरता से ना लेने की जमकर आलोचना की.

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहिदे सुगा ने मुटाई की ‘असंवेदनशील हरकत’ की आलोचना करते हुए कहा, ”वो वहां सरकारी ज़ांच टीम प्रमुख बनकर गए थे, तो उन्हें अपने रबर के जूते साथ रखने चाहिए थे. मुझे कहना होगा कि उनमें इस क्षेत्र और वहां के स्थानीय लोगों के प्रति संवेदनशीलता का अभाव था.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version