हेमंत सोरेन बोले, हां,मैं कुर्सी के लिए राजनीति करता हूं
दुमका से संजीत/आनंद झामुमो स्थापना दिवस पर सीएम ने कहा दुमका में आयोजित झारखंड मुक्ति मोरचा के स्थापना दिवस के मौके पर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी, वहीं विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार माह की हमारी सरकार है. दो माह तो मंत्रियों की कुर्सी ढूंढ़ने […]
दुमका से संजीत/आनंद
झामुमो स्थापना दिवस पर सीएम ने कहा
दुमका में आयोजित झारखंड मुक्ति मोरचा के स्थापना दिवस के मौके पर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी, वहीं विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार माह की हमारी सरकार है. दो माह तो मंत्रियों की कुर्सी ढूंढ़ने में लग गया. बचे दो माह में जो काम हमने कर दिखाया है इससे विरोधियों को सिर दर्द हो रहा है.
प्रशासनिक अनुभव और काम भी दिख रहा है. विकास का काम सरकार गांव से शहर की ओर ला रही है. पिछली सरकारें शहर से गांव की ओर विकास कर रही थी. उन्होंने कहा : विरोधी कहते हैं कि मैं कुर्सी के लिए राजनीति करता हूं. उन्हें बता देना चाहते हैं कि जो नेता कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करता, उन्हें राजनीति छोड़ एनजीओ या ट्रस्ट खोल लेना चाहिए.
श्री सोरेन ने कहा: हमारी सरकार गंठबंधन की सरकार है. इसमें एक पहिया स्कूटर, दूसरा ट्रक, तीसरा बोलेरो और ट्रैक्टर की है. यह गाड़ी पलटी, तो ड्राइवर तो जायेगा ही, राज्य की सवा तीन करोड़ जनता भी जायेगी. सुबह, दोपहर और शाम में स्थितियां बदलती रहती है, लेकिन हमने राज्य की समस्याओं को दूर करने की पहल की है.
पारा शिक्षकों का मानदेय 1400 रु बढ़ेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों का मानदेय 1400 रुपये बढ़ाने का निर्णय सरकार ने लिया है. अगली कैबिनेट में इसे मंजूरी दे दी जायेगी. राज्य में टेट उत्तीर्ण तथा उर्दू शक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 25 फरवरी तक पूरा करा ली जायेगी. क्षेत्र के विकास के लिए पूरे राज्य में 1300 किमी सड़क बनेगी, जिसमें 68 पुल भी बनेंगे. इनमें से 38 पुल केवल संताल परगना में बनेगा.
65 पार सभी वृद्ध को मिलेगा पेंशन
उन्होंने कहा कि सरकार 65 पार सभी वृद्ध के लिए पेंशन की योजना लायी है. साथ ही सभी बीडीओ से कहा है कि दो माह के अंदर सूची सौंपे. वरना सस्पेंड होने के लिए तैयार रहें. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रखंड में वृद्ध पेंशन के लिए भटकते नहीं दिखना चाहिए बल्कि अधिकारी अपने तंत्र के माध्यम से वृद्ध के घर जायें और पेंशन की प्रक्रिया पूरी करें.
उन्होंने आयोग से कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की सूची जल्द फाइनल करें ताकि उन्हें नौकरी या पेंशन देने की पहल सरकार करे. श्री सोरेन ने कहा कि दस रुपये में धोती-साड़ी की योजना से लूंगी को भी जोड़ा गया है. इसके लिए सरकार काम कर रही है.
वनरक्षी की बहाली 25 फरवरी तक
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वनरक्षी की बहाली 25 फरवरी तक करेगी. इसमें गांव के नौजवानों को नौकरी दी जायेगी. इसके अलावा थर्ड या फोर्थ ग्रेड की नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. उन्होंने कहा कि बैंकों को क्षेत्र के विकास के लिए लोन देना होगा. खासकर किसानों को लोन देना ही होगा. जो बैंक लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, वैसे बैंक को भी बंद करने का काम सरकार करेगी.
दुमका में बोले सीएम
– पारा शिक्षकों का मानदेय 1400 रुपये बढ़ेगा
– 25 फरवरी तक वनरक्षी की बहाली की प्रक्रिया पूरी करेंगे
– वनरक्षी में गांव के नौजवानों की होगी बहाली
– थर्ड व फोर्थ ग्रेड की नौकरी में स्थानीय को प्राथमिकता
– जो बैंक किसानों को लोन नहीं देगा, उसे बंद करेगी सरकार
– 68में से 38 पुल संताल में बनेगा
– रिक्शा चालकों को 90 फीसदी अनुदान मे रिक्शा
– 65 वर्ष से उपर वालों को वृद्धावस्था पेंशन
– प्रखंडों में न दिखें वृद्ध, अधिकारी या तंत्र उनके घर जाये और पेंशन देने की प्रक्रिया पूरी करे
– वृद्धा पेंशन के लाभुकों की सूची दो माह में सुपुर्द करें वर्ना बीडीओ होंने को तैयार रहें
– झारखंड आंदोलनकारियों की सूची जल्द फाइनल करें ताकि सरकार उन्हें पेंशन या नौकरी दे सके