ब्राजील: लूला पर चलेगा मुकदमा

लूला और उनकी पत्नी पर पेंटहाउस के बारे में जानकारी न देने का आरोप ब्राज़ील में संघीय अभियोजकों ने एक न्यायाधीश से पूर्व राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने को कहा है. अभियोजक इस बात की जांच कर रहे थे कि क्या लूला और उनकी पत्नी ने समुद्र किनारे आलीशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 10:03 AM
undefined
ब्राजील: लूला पर चलेगा मुकदमा 2

लूला और उनकी पत्नी पर पेंटहाउस के बारे में जानकारी न देने का आरोप

ब्राज़ील में संघीय अभियोजकों ने एक न्यायाधीश से पूर्व राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने को कहा है.

अभियोजक इस बात की जांच कर रहे थे कि क्या लूला और उनकी पत्नी ने समुद्र किनारे आलीशान पेंटहाउस के बारे में जानकारी छिपाई थी.

हालांकि लूला ने इस पेंटहाउस का मालिक होने से इनकार करते हुए मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है.

यह मकान एक निर्माण कंपनी ने बनाया था, जो सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास में भ्रष्टाचार के एक मामले में फंसी हुई है.

लूला 2003 से 2010 तक ब्राज़ील के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

इसी साल कुछ समय पहले उन्होंने एलान किया था कि वो 2018 में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे.

लेकिन जुलाई में उन्हें पेट्रोब्रास में हुए घोटाले की जांच में रूकावट डालने के मामले में दोषी पाया गया.

उनके बाद राष्ट्रपति बनीं जिल्मा रूसेफ़ को पिछले महीने महाभियोग के बाद सीनेट ने बर्ख़ास्त कर दिया.

अगले कुछ दिनों में ब्राज़ील के क़ानून के मुताबिक़ न्यायाधीश ये तय करेंगे की इन आरोपों के आधार पर औपचारिक तौर पर लूला पर मुकदमा चलाया जा सकता है या नहीं.

इस मामले में छह अन्य लोग भी आरोपों का सामना कर रहे हैं. इनमें ओएएस कंपनी के दो अधिकारी भी शामिल हैं.

ग्वारूज़ा में समुद्र किनारे आलीशान पेंटहाउस की क़ीमत करीब पौने चार करोड़ रूपए आंकी गई है.

Next Article

Exit mobile version