पाकिस्तान : मसजिद में हमले से 22 की मौत, 29 घायल
पेशावर : आत्मघाती हमलावर ने आज शुक्रवार को पेशावर स्थित एक मसजिद को निशाना बनाया. इस आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी. गौरतलब है कि मोहम्मद एजेंसी के अनवर तहसील में शुक्रवार को नमाज के दौरान यह हमला हुआ. इस हमले में 22 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं 29 […]
पेशावर : आत्मघाती हमलावर ने आज शुक्रवार को पेशावर स्थित एक मसजिद को निशाना बनाया. इस आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी. गौरतलब है कि मोहम्मद एजेंसी के अनवर तहसील में शुक्रवार को नमाज के दौरान यह हमला हुआ.
#UPDATE At least 22 killed & 29 injured in suicide blast at #MohmandAgency mosque: Pak Media
— ANI (@ANI) September 16, 2016
इस हमले में 22 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं 29 लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने मसजिद के बरामदे में खुद को विस्फोट में उड़ा लिया था. अभी तक हमले की जिम्मेवारी किसी संगठन ने नहीं ली है.
हाल के दिनों में पाकिस्तान के इस इलाके में आतंकी गतिविधियां बढ़ गयी है. आतंकी संगठन अब मसजिद और स्कूलों को निशाना बना रहे हैं. ज्ञात हो कि 2014 को बम विस्फोट के बाद पाकिस्तान की आर्मी ने बड़े पैमाने पर आतंक विरोधी अभियान चलाया था.