गार्डनिंग एप्स:अब एप्स की मदद से सीखें शानदार गार्डनिंग

आधुनिकता के इस दौर ने हर काम को आसान बना दिया है. बागवानी का शौक रखनेवालों के लिए स्मार्टफोन एवं एप्प की तकनीक काफी मददगार साबित हो रही है. आज ऐसे कई गार्डनिंग एप्स लांच किये जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी माली को बुलाये अपने गार्डन को खुद ही खूबसूरत व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2016 7:15 AM
आधुनिकता के इस दौर ने हर काम को आसान बना दिया है. बागवानी का शौक रखनेवालों के लिए स्मार्टफोन एवं एप्प की तकनीक काफी मददगार साबित हो रही है. आज ऐसे कई गार्डनिंग एप्स लांच किये जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी माली को बुलाये अपने गार्डन को खुद ही खूबसूरत व उपजाऊ बना सकते हैं.
पेड़-पौधों से प्यार और बागवानी करने का शौक तो हममे से कई लोगों को होता है, लेकिन कई बार पूरे मन से पौधों की सेवा करने के बाद भी बगीचेे में फूल और सब्जियाें के पौधे पनप नहीं पाते. दरअसल, बगीचे को मेंटेन रखना तभी मुमकिन है जब आप मौसम और पौधों से जुड़ी हर छोटी-छोटी बात का ख्‍याल रखें. इसके लिए आप गार्डनिंग एप्स की मदद ले सकते हैं. स्मार्टफोंस के लिए तैयार किये गये ये एप्प न सिर्फ आपके पौधों को स्वस्थ बनाये रखने की जानकारी देते हैं, बल्कि मौसम के अनुसार बागवानी में किये जानेवाले परिवर्तनों के बारे में भी आपको अपडेट करते हैं.
डीआइवाइ गार्डनिंग
इस एप्प की खासियत यह है कि आप इसकी मदद से गार्डनिंग के ऐसे टिप्स जान सकते हैं, जो आपके बगीचे के लिए काफी मददगार साबित होंगे. यदि आप पहली बार गार्डनिंग कर रहे हैं, तो इस एप्प में वे सभी जानकारियां मौजूद हैं, जो आपकी मदद कर सकेंगी. इस एप्प में सब्जियां, फल या हर्ब गार्डनिंग के टिप्स दिये गये हैं. डीआइवाइ गार्डनिंग एप्प बताता है कि किस तरह से छोटे गार्डन में सर्दी के मौसम में बीज बोये जा सकते हैं. यह एप्प करीब 5 एमबी का है. इसे एंड्रॉयड एप्प गूगल प्ले से इंस्टॉल किया जा सकता है.
पॉकेट गार्डन
यदि आप अपने बगीचे में किसी प्रकार की सब्जी का पौधा बोने जा रहे हैं, तो पॉकेट गार्डन एप्प द्वारा दिये जानेवाले निर्देश आपके लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं. यदि आप किसी प्रकार का बीज बाेने जा रहे हैं, तो यह एप्प आपको दिन-ब-दिन बीज से पौधा बनने की प्रक्रिया के बारे में अपडेट करता है. यहां तक कि यह एप्प किसी पौधे या बीज को कितनी गहरायी से बोना है, इसकी जानकारी भी देता है. पॉकेट गार्डन एप्प आपको यह भी बताता है कि किसी पौधे को कितनी बार पानी देना चाहिए.
प्लांट अलार्म
इस फ्री एप्प की मदद से आप अपने प्लांट्स से जुड़ी चीजों को शिड्यूल कर सकते हैं. साथ ही उन्हें ट्विटर और फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं. इस एप्प को इस्तेमाल करना काफी आसान है़
गार्डनिंग टूलकिट
घर के बगीचे को सुंदर बनाने के लिए गार्डनिंग टूलकिट एप्प आपके काफी काम का साबित हो सकता है. यदि आपको यह समझने में परेशानी होती है कि आपको बगीचे में किस प्रकार के पौधे उगाने चाहिए, तो गार्डनिंग टूलकिट आपको बगीचे के अनुसार पौधों का चयन करने में मदद करता है. इतना ही नहीं यह एप्प आपको यह भी बताता है कि किस पौधे को धूप व रोशनी के अनुसार बगीचे की किस जगह पर रखना उचित होगा. यह पौधों को पानी देने, सब्जियां तोड़ने व खाद देने के सही समय की जानकारी भी देता है.
वेजिटेबल गार्डनिंग गाइड
बागवानी का शौक रखनेवाले वे लोग जो अपने बगीचे में सब्जियां उगाना चाहते हैं, उनके लिए वेजिटेबल गार्डनिंग गाइड एप्प काफी उपयोगी है. यह एप्प सब्जियों के पौधों को रोपने के लिए इस्तेमाल होनेवाले उपकरण व उन्हें रोपने का सही तरीका बताता है. एप्प द्वारा दिखाये जानेवाले चित्रों से दिये गये निर्देशों को समझना काफी आसान होता है.
बिगनर्स गार्डनिंग गाइड
यदि आप गार्डनिंग के बारे में कुछ नहीं जानते और पहली बार अपने बगीचे में पौधे उगाने जा रहे हैं, तो यह एप्प आपके काम का हो सकता है. इसमें आपके लिए प्रेक्टिकल स्टेप्स दिये गये हैं. इसके अलावा आपके लिए वीडियो लिंक्स भी मौजूद हैं, जो आपको पौधों को रोपने से लेकर उनकी देखभाल करने तक का सही तरीका सिखाते हैं. इस एप्प की एक और खासियत यह है कि इसमें कुछ चुनिंदा गार्डनिंग वेबसाइट के लिंक्स भी दिये गये हैं. आप उन्हें ब्राउज कर लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रह सकते हैं. यह फ्री एप्प गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके इंस्टॉल किया जा सकता है. इसका साइज 1.2 एमबी है.

Next Article

Exit mobile version