जानिए फोन को हैक होने से कैसे बचाएं

आजकल हर कोई अपना हर काम स्मार्टफोन पर ही करता है. ऐसे में उसके कई पर्सनल डेटा और बैंक संबंधी जानकारियां भी फोन में ही मौजूद रहती हैं. कई बार लोगों का डेटा चोरी हो जाता है और वो बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाएं रखना चाहते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2016 7:21 AM
आजकल हर कोई अपना हर काम स्मार्टफोन पर ही करता है. ऐसे में उसके कई पर्सनल डेटा और बैंक संबंधी जानकारियां भी फोन में ही मौजूद रहती हैं. कई बार लोगों का डेटा चोरी हो जाता है और वो बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाएं रखना चाहते हैं और उसे हैकिंग से बचाना चाहते हैं तो ये 5 टिप्स अपनाएं –
भरोसा
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप किसी पर भी भरोसा न करें. आपके सामने अगर कोई जानकारी आती है जो कि आपसे आपका निजी डेटा मांगती है तो उसे नकारने में कोताही न बरतें.
पासवर्ड सेव न रखें
कभी भी अपनी किसी भी डिवाइस में पासवर्ड को सेव न रखें. यह आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है.
एप को लॉक
अपनी सभी एप्प को लॉक रखें, खासकर उनको, जिन पर आपकी ‍व्यक्तिगत बातचीत होती हो.
डेटा वाइप करें :
अपने निजी डेटा या तसवीरों को समय-समय पर वाइप करते रहें या उन्हें किसी पीडी में सेव करते रहें.
पब्लिक वाइ-फाइ
पब्लिक वाइ-फाइ का इस्तेमाल न करें. इससे आपकी गुप्त जानकारी लीक हो सकती है.
नये फीचर के जरिये चैट के दौरान देख सकेंगे वीडियो

Next Article

Exit mobile version