‘फ़र्स्ट क्लास’ पर भिड़े सिसोदिया और भगत

अपनी फिनलैंड यात्रा पर विवाद होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर सफ़ाई दी है. मनीष सिसोदिया रविवार को फ़िनलैंड से वापस लौट रहे हैं. लेखक चेतन भगत को जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा, "मैं तो फिनलैंड सरकारी खर्च पर आया हूँ. पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 9:45 AM
undefined
'फ़र्स्ट क्लास' पर भिड़े सिसोदिया और भगत 4

अपनी फिनलैंड यात्रा पर विवाद होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर सफ़ाई दी है.

मनीष सिसोदिया रविवार को फ़िनलैंड से वापस लौट रहे हैं.

लेखक चेतन भगत को जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा, "मैं तो फिनलैंड सरकारी खर्च पर आया हूँ. पर फर्स्ट क्लास में नहीं. लेकिन आपने सिर्फ अर्णब को देखकर तीर चला दिया?"

'फ़र्स्ट क्लास' पर भिड़े सिसोदिया और भगत 5

मनीष सिसोदिया और चेतन भगत के बीच उनकी फिनलैंड यात्रा को लेकर ट्विटर पर तकरार भी हो गई है.

उहोंने चेतन भगत से पूछा, "आप मेरे फ़र्स्ट क्लास में फ्लाई करने की अफ़वाह फैलाने के लिए झूठ क्यों बोल रहे हैं?"

इसके जवाब में चेतन भगत ने कहा, "सर मैं नेता नहीं हूँ, मुझे झूठ बोलने की ज़रूरत नहीं है."

'फ़र्स्ट क्लास' पर भिड़े सिसोदिया और भगत 6

एक ट्वीट में चेतन भगत ने कहा था, "प्रिय आप समर्थकों, ईमानदारी से बताओ क्या आपने कभी उम्मीद की थी कि मेट्रो से शपथ लेने जाने वाले आप विधायक जनता के पैसे से फर्स्ट क्लास में उड़ेंगे."

एक और ट्वीट में चेतन भगत ने कहा था, "दिल्ली के स्कूलों को कैसे सुधारें- बेहतर शिक्षक, बिजली, पानी और शौचालय. ये पता करने के लिए फर्स्ट क्लास में फिनलैंड जाने की क्या ज़रूरत है?"

वहीं चेतन भगत के ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने ट्वीट किया, "सरजी ये वही आदमी है न जो ‘आप’ में शामिल होने आया था. पीएसी में जगह माँग रहा था. जब नहीं दिया, तब से गाली दे रहा है?"

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फिनलैंड यात्रा के दौरान सैरसपाटा करने की तस्वीरें सामने आने के बाद उनकी यात्रा पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने ट्विटर पर ऐसे सवालों के जवाब भी दिए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version