कश्मीर हमला: 17 सैनिकों और चार चरमपंथियों की मौत

भारत प्रशासित कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार की सुबह सैन्य क्षेत्र में चरमपंथी हमला हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सेना के उत्तरी कमांड के हवाले से कहा है कि हमले में 17 सैनिकों की मौत हुई है. इसके अलावा मुठभेड़ में चार चरमपंथियों की मौत भी हुई है. पीटीआई के मुताबिक इस हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 9:47 AM
undefined
कश्मीर हमला: 17 सैनिकों और चार चरमपंथियों की मौत 4

भारत प्रशासित कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार की सुबह सैन्य क्षेत्र में चरमपंथी हमला हुआ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सेना के उत्तरी कमांड के हवाले से कहा है कि हमले में 17 सैनिकों की मौत हुई है. इसके अलावा मुठभेड़ में चार चरमपंथियों की मौत भी हुई है.

पीटीआई के मुताबिक इस हमले के बाद सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी कश्मीर रवाना हो रहे हैं.

पुलिस ने बताया है कि बारामुला के उरी सेक्टर स्थित सैन्य इलाके पर आत्मघाती हमला सुबह लगभग साढ़े पाँच बजे हुआ.

घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर्स से अस्पताल ले जाया गया है.

कश्मीर हमला: 17 सैनिकों और चार चरमपंथियों की मौत 5

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने अपनी विदेश यात्रा रोक दी है

इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने कश्मीर के हालात और उरी में ताज़ा हमलों को देखते हुए अपनी रूस और अमरीका की यात्रा स्थगित कर दी है.

राजनाथ सिंह सोमवार को रूस और अमरीका की यात्रा पर जाने वाले थे.

राजनाथ सिंह ने गृह सचिव और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू कश्मीर के हालात पर नज़र रखने का निर्देश दिया है.

गृहमंत्री ने एक और ट्वीट में बताया है कि उन्होंने उरी में हुए चरमपंथी हमलों को लेकर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की है. दोनों ने राजनाथ सिंह को राज्य में सुरक्षा की स्थिति से अवगत कराया है.

उधर, बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर ने बताया कि सैन्य छावनी में कई बैरकों में आग लगी है. सेना के कई जवानों के घायल होने की भी खबर है. सेना ने अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है.

सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

कश्मीर हमला: 17 सैनिकों और चार चरमपंथियों की मौत 6

कश्मीर में पिछले 70 दिनों से अधिक समय से तनाव का माहौल बना हुआ है.

बकरीद के मौके पर भी घाटी के सभी दस ज़िलों में कर्फ्यू लगा हुआ था. पुलवामा ज़िले में सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version