शरीफ के संबोधन दौरान प्रदर्शनकारियों ने लगाए नारे- पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र से हटाओ

न्यू यार्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा में नवाज शरीफ के संबोधन के दौरान संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर पाकिस्तान विरोधी नारे लग रहे थे. यहां कई बलूच और भारतीय कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया और ‘पाकिस्तान हाय हाय’ जैसे नारे लगाए. इन प्रदर्शनकारियों के साथ कई अन्य समूह भी आ जुडे, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 12:27 PM

न्यू यार्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा में नवाज शरीफ के संबोधन के दौरान संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर पाकिस्तान विरोधी नारे लग रहे थे. यहां कई बलूच और भारतीय कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया और ‘पाकिस्तान हाय हाय’ जैसे नारे लगाए. इन प्रदर्शनकारियों के साथ कई अन्य समूह भी आ जुडे, जो पाकिस्तान से भारत में आतंक का ‘निर्यात’ बंद करने की मांग कर रहे थे. जिस समय शरीफ महासभा की आम बहस को संबोधित कर रहे थे उसी समय प्रदर्शनकारी वैश्विक संस्था के मुख्यालय के बाहर की समूची सडक पर जमा हो गए थे और पाकिस्तान द्वारा किए जाने वाले अत्याचारों एवं मानवाधिकार उल्लंघनों की निंदा कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लहराते हुए ‘आजाद बलूचिस्तान’, ‘पाकिस्तान हाय हाय’, ‘पाकिस्तान के आतंक से दुनिया को बचाओ’ जैसे नारे लगाए. उनकी तख्तियों और बैनरों पर लिखा था- ‘अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को धन देना बंद करे’, ‘कश्मीरी हिंदू इंसान हैं, उनके दुखों की ओर देखो’, ‘पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र से हटाओ’, ‘पाक के कब्जे वाले कश्मीर में अत्याचार बंद करो’ और ‘पाकिस्तान के हत्या के क्षेत्र-सिंध और बलूचिस्तान’.

अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ बलूचिस्तान नामक समूह के संस्थापक अहमार मुस्ती खान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान एक आतंकी देश है और वह बलूचिस्तान के लोगों को शांति से नहीं रहने देना चाहता.”

Next Article

Exit mobile version