मास्को में भीषण आग को बुझाने के दौरान आठ दमकलकर्मियों की मौत

मास्को : रूस में पूर्वी मास्को के एक गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान आठ दमकलकर्मियों की मौत हो गई. आपात सेवा मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि कल इन दमकलकर्मियों से संपर्क टूट गया और बाद में उनके शव मिले. वे आग बुझाने के काम में लगे थे. रूसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 3:50 PM

मास्को : रूस में पूर्वी मास्को के एक गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान आठ दमकलकर्मियों की मौत हो गई. आपात सेवा मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि कल इन दमकलकर्मियों से संपर्क टूट गया और बाद में उनके शव मिले. वे आग बुझाने के काम में लगे थे. रूसी राजधानी के बाहरी इलाके में कल शाम प्लास्टिक डिपो में भयंकर आग लग गई थी. बयान में कहा गया, ‘मुख्य क्षेत्र में तलाशी के दौरान आठ सहयोगियों के शव मिले.’

बयान में कहा गया, ‘आखिर तक उम्मीद थी कि वे बचे होंगे. लेकिन भयंकर आग, उच्च तापमान और घने धुंए के चलते दमकलकर्मी बाहर निकल नहीं पाए.’ अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि अपनी जान गंवाने वाले ये आपात कर्मी उन लोगों में थे जो सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे और जिन्होंने उस गोदाम से 100 मजदूरों को बच कर निकलने में मदद की थी.

आपात सेवाओं के अनुसार भवन की छत पर वे आग पर काबू पाने की जद्दोजेहद कर रहे थे तभी भवन धंस गया. अधिकारियों ने बताया कि आग करीब 4000 वर्गमीटर क्षेत्र में लगी थी और उसे स्थानीय समयानुसार सात बजकर 44 मिनट तक बुझाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version