भारत-पाक के बीच बिगडते संबंधों को लेकर ब्रिटेन चिंतित

लाहौर : ब्रिटेन ने उरी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढते तनाव पर गंभीर चिंता जताई है और दोनों देशों से तनाव में कमी लाने को कहा है. पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त थॉमस ड्रेव ने कल कहा, ‘‘ब्रिटेन चाहता है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम हो जाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 10:48 AM

लाहौर : ब्रिटेन ने उरी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढते तनाव पर गंभीर चिंता जताई है और दोनों देशों से तनाव में कमी लाने को कहा है.

पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त थॉमस ड्रेव ने कल कहा, ‘‘ब्रिटेन चाहता है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम हो जाए क्योंकि वह :उरी हमले के मद्देनजर: मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है.” ड्रेव ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की और पारस्परिक हित के मुद्दों, द्विपक्षीय संबंधों को बढावा देने तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति को लेकर चर्चा की.

पंजाब सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘अन्य देशों की तरह, ब्रिटेन भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी चाहता है. ब्रिटेन दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर चिंतित है. वह दुनिया में कहीं भी मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ है.”

Next Article

Exit mobile version