अफगानिस्तान में मारा गया पाक तालिबान का शीर्ष कमांडर

पेशावर : पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान को जबरदस्त झटका लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक अभियान में पाकिस्तान तालिबान का एक शीर्ष कमांडर और कम से कम दस और आतंकवादी मारे गए. आतंकी संगठन के एक ताकतवर धडे के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से मई 2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 10:01 AM

पेशावर : पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान को जबरदस्त झटका लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक अभियान में पाकिस्तान तालिबान का एक शीर्ष कमांडर और कम से कम दस और आतंकवादी मारे गए. आतंकी संगठन के एक ताकतवर धडे के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से मई 2014 में अलग हुए सजना ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता आजम खान तारिक कथित रुप से पक्तिका प्रांत में कल अफगान एवं नाटो बलों के हवाई हमले में मारा गया.

प्रवक्ता के अनुसार तारिक का बेटा और नौ दूसरे आतंकवादी भी अभियान में मारे गए. तारिक उर्फ रईस खान के सिर पर दो करोड रपए का इनाम था.

Next Article

Exit mobile version