रमात गन : इजराइल के वरिष्ठ राजनीतिक नेता और देश के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज का निधन हो गया है. वे 93 साल के थे और दो हफ्ते पहले स्ट्रोक होने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे. दो बार देश के प्रधानमंत्री और एक बार राष्ट्रपति बने शिमोन पेरेज 1948 में इजराइल बनने के वक्त भी सक्रिय थे.
राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान शिमोन पेरेज को इसराइल व फलस्तीनियों के बीच हुई ऑस्लो संधि में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है. इस संधि के बाद उन्हें 1994 में संयुक्त तौर पर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. शिमोन पेरेज की हालत गंभीर मस्तिष्काघात के बाद से ही नाजुक बनी हुई थी.