भारत और पाक के तनाव के बीच शरीफ का ”शार्ट ब्रेक”, लंदन में की शॉपिंग

इस्लामाबाद/लंदन : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर कोई प्रभाव नहीं है. ‘जी हां’ खबर सच है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 26 सितंबर को लंदन के हाई फैशन रिटेल स्टोर हैरोड्स में खरीदारी करते नजर आए. इतना ही नहीं ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 10:52 AM

इस्लामाबाद/लंदन : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर कोई प्रभाव नहीं है. ‘जी हां’ खबर सच है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 26 सितंबर को लंदन के हाई फैशन रिटेल स्टोर हैरोड्स में खरीदारी करते नजर आए. इतना ही नहीं ऐसा करते देख जब एक महिला ने उनकी फोटो उतारने की कोशिश की तो नवाज शरीफ के साथ मौजूद टीम के सदस्यों ने उसके साथ बदसलूकी की.

लंदन स्थित डेटा साइंटिस्ट शोएब तैमूर ने 26 सितंबर को इस संबंध में ट्विट किया और जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक परिचित ने नवाज शरीफ को हैरोड्स में गुच्ची जूते खरीदते तस्वीर भेजी है. खबर है कि नवाज शरीफ खुद को एक पाकिस्तानी नागरिक की ओर से अप्रोच किए जाने से सकते में आ गए. उनकी सुरक्षा टीम ने महिला को ऐसा करने से रोका. हैरोड्स के सिक्योरिटी स्टाफ ने महिला से उसका फोन छिन लिया.

तैमूर का ये भी कहना है कि महिला से ये सवाल किया गया कि वो स्टोर में किसी मर्द साथी (मेहराम) के बगैर क्यों मौजूद है? तैमूर के मुताबिक महिला को बाद में लंदन स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ले जाया गया. महिला से कहा गया कि अगर वो हैरोड्स में शॉपिंग करते नवाज शरीफ से सवाल पूछेंगी तो हाईकमीशन आपको समन जारी कर देगा. तैमूर ने अपनी बातों के सबूत में हैरोड्स में नवाज शरीफ के खरीददारी करते फोटो को भी ट्वीट किया.

इस खबर के प्रकाश में आने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने नवाज शरीफ की कड़ी आलोचना की है. इमरान ने ट्वीट किया, ‘पूर्वी सीमा और नियंत्रण रेखा पर तनाव का माहौल है, जबकि प्रधानमंत्री लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं और खरीदारी करने में व्यस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version