न्यूजर्सी स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 100 से अधिक घायल
होबोकेन (अमेरिका) : न्यूजर्सी के एक स्टेशन पर आज सुबह व्यस्त घंटों के दौरान एक यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. न्यूयार्क की आधिकारिक आपातकालीन सूचना प्रणाली ने ट्वीट करके कहा, ‘‘न्यूजर्सी के होबोकेन स्टेशन पर एक […]
होबोकेन (अमेरिका) : न्यूजर्सी के एक स्टेशन पर आज सुबह व्यस्त घंटों के दौरान एक यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
Update: 3 confirmed dead in NJ Transit train accident. More than 100 injured, many critically: US media
— ANI (@ANI) September 29, 2016
न्यूयार्क की आधिकारिक आपातकालीन सूचना प्रणाली ने ट्वीट करके कहा, ‘‘न्यूजर्सी के होबोकेन स्टेशन पर एक ट्रांजिट ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण होबोकेन स्टेशन की तरफ आने वाली और यहां से जाने वाली सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित की गई हैं.”
एबीसी न्यूज ने खबर दी कि ट्रेन के इंजीनियर और कई यात्रियों सहित दो दर्जन लोग घायल हो गये. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में प्रमुख ट्रांजिट हब ट्रेन स्टेशन को गंभीर रुप से नुकसान पहुंचा और इसकी छत का एक हिस्सा ढह गया.