मिशन बदला: रेंगकर पीओके में घुसे भारतीय सैनिक, मारे 40 आतंकी, पढें सर्जिकल स्ट्राइक का असर

नयी दिल्ली : उड़ी हमले में 19 जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर आतंकियों को ढेर कर लिया. भारतीय सेना ने 1971 में बनी नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पहली बार पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके)में आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक (लक्षित हमले) किये. सेना के स्पेशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 9:00 AM

नयी दिल्ली : उड़ी हमले में 19 जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर आतंकियों को ढेर कर लिया. भारतीय सेना ने 1971 में बनी नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पहली बार पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके)में आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक (लक्षित हमले) किये. सेना के स्पेशल फोर्स के कमांडो ने हमला कर सात आतंकी ठिकानों को न केवल ध्वस्त किया, बल्कि 40 उन आतंकियों को भी ढेर कर दिया, जो पाकिस्तान की सेना की पनाह में रह रहे थे. इसके लिए हेलीकाॅप्टर सवार व जमीनी सैनिकों का इस्तेमाल किया गया.

सैन्य अभियान बुधवार की आधी रात (करीब 12.30 बजे)में शुरू हुआ और गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे समाप्त हुआ. जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे नियंत्रण रेखा से दो से तीन किलाेमीटर के दायरे में थे. इन ठिकानों पर एक सप्ताह से नजर रखी जा रही थी. यह कार्रवाई उड़ी सैन्य शिविर पर पाकिस्तान आधारित एक आतंकी संगठन के आतंकियों द्वारा किये गये हमले के 11 दिन बाद की गयी है. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 18 जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.

सेना की इस कार्रवाई का खुलासा गुरुवार को डीजीएमओ व विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया. सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि भारतीय फौज ने देर रात नियंत्रण रेखा को पार करते हुए पीआेके में सर्जिकल स्ट्राइक किया. भारतीय सेना को सटीक खबर मिली कि पाकिस्तान से आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार हैं. वे जम्मू कश्मीर और देश के महानगरों में हमले की तैयारी के लिए एकत्र हुए हैं. इसके बाद भारत की तरफ से चार घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया. सेना ने आतंकियों के सात लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया. इस दौरान पाकिस्तानी सैनिक लॉन्च पैड की सुरक्षा में जुट गये थे. इस कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिकों के मरने की खबर है.

डीजीएमओ ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं में अपने सबसे बेहतरीन कमांडो भेजे थे. उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक से बात की और उन्हें भारत की चिंताओं से अवगत कराया. आतंकियों को मार गिराने का अभियान पूरा हो गया है. अभियान को आगे जारी रखने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. हालांकि, भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

भारतीय सेना की ओर से लक्षित हमले किये जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक के तुरंत बाद की गयी. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को इस बारे में सूचित किया था. गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने सेना को अभियान की सफलता पर बधाई दी.

असर : छुट्टी रद्द, हाई अलर्ट

हाइअलर्ट के बाद जवानों की छुट्टियां रद्द

पंजाब सीमा से 10 किमी तक का जगह खाली कराया गया, 200 गांव खाली हुए

जम्मू, राजस्थान व गुजरात सीमा पर बीएसएफ जवानों की अतिरिक्त तैनाती

बीएसएफ ने पाक सीमा के साथ असैन्य गतिविधियां रोक, वाघा बीटिंग रिट्रीट रद्द

सेंसेक्स 465 व निफ्टी में 153 अंक गिरा

आगे क्या : तैयारी पक्की
प्रधानमंत्री मोदी आज सीसीएस की करेंगे बैठक, िवकल्पों पर करेंगे विचार

पाक की ओर से जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर भारतीय सेना ने शुरू की तैयारियां

डीजीएमओ रणबीर सिंह ने कहा, जरूरत पर आगे भी करेंगे ऐसे ऑपरेशन

मायने : पाक को कड़ा संदेश

भारत ने संदेश दे दिया है कि 2004 के वादे के अनुरूप पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद करे. नहीं तो परिणाम के लिए तैयार रहे.

बांग्लादेश का साथ
भारतीय सेना द्वारा किये गये लक्षित हमलों के बाद बांग्लादेश ने गुरुवार को कहा कि भारत को अपनी संप्रभुता और सीमा पर हुए किसी भी हमले का जवाब देने का कानूनी और वैश्विक रूप से स्वीकार्य अधिकार है. सभी पक्षों से ‘धैर्य’ बनाये रखने की अपील की.

चीन की नजर

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा, ‘उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान संवाद बढ़ायेंगे और अपने मतभेदों से सही तरीके से निपटेंगे, साथ ही क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए मिल कर काम करेंगे.’

अमेरिका को खबर

अमेरिकी नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर सुसैन राइस ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आतंकी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान एक्शन ले.

सेना की प्रशंसा, पांच मिनट में पाक की हरकत का जवाब

सरकार की ओर से बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सेना के इस आपरेशन के बारे में सदस्यों को बताया. राजनीतिक दलों को प्रजेंटेशन दिखा कर बताया कि सेना ने किन स्थानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है. यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर सेना इस तरह की कार्रवाई आगे भी कर सकती है. पाक की हरकत का जवाब पांच मिनट में सेना दे सकती है. सभी दलों के नेताओं ने सेना को बधाई दी. बैठक के बाद सूचना व प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि सभी दलों ने सरकार को भविष्य में ऐसी किसी भी कार्रवाई पर अपने समर्थन का भरोसा दिया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लक्षित हमले की वजह की जानकारी सदस्यों को दी. राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना द्वारा उठाये गये किसी भी कदम का वह समर्थन करेंगे. जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने भी कहा कि पूरा देश एकजुट है. सेना बधाई के पात्र है. बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, माकपा नेता सीताराम येचुरी, बसपा नेता सतीश मिश्रा, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और राकांपा नेता शरद पवार भी शामिल हुए. बैठक से पहले विदेश मंत्री कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मिलीं.

बौखलाया पाकिस्तान: हमला नहीं, क्रॉस बार्डर फायरिंग, दो जवान शहीद
पाकिस्तान ने भारत की ओर से किसी तरह के सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने से इनकार किया है. आरोप लगाया कि भारत की ओर से सीमा से फायरिंग की गयी, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिकों की जान गयी है. पाक पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं. उधर, पाकिस्तानी सेना के मिलेटरी विंग ने कहा कि ‘भारत ने सच्चाई को तोड़ते-मरोड़ते हुए मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए क्रॉस बार्डर फायरिंग को सर्जिकल हमला बताया है. सच तो यह है कि क्रॉस बार्डर फायरिंग का पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से कड़ा जवाब दिया गया है. इस बीच भारत पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने इसलामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को तलब किया. नवाज ने सैन्य अफसरों के साथ बैठक भी की.

आज का हमला नये भारत के उदय का संकेत है, जहां सरकार आतंकियों के नापाक इरादों के सामने घुटने नहीं टेकती. प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेना को बधाई.
अमित शाह,भाजपा अध्यक्ष

यह एक कड़ा संदेश है, जो आगे और घुसपैठ व हमारे सुरक्षाबलों और हमारे लोगों पर हमलों को रोकने के हमारे देश के संकल्प को दर्शाता है. सेना को बधाई. हम सरकार के फैसले के साथ हैं.
सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

सेना ने देश का मान बढ़ाया. सेना व पीएम मोदी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. सैनिकों की कार्रवाई से झारखंड का हर व्यक्ति गौरवान्वित महसूस कर रहा है. पूरा देश पीएम मोदी के फैसले के साथ एकजुटता से खड़ा है.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड

हम नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता के साथ हालात को देख रहे हैं. भारत व पाकिस्तान संयम बरतें. बातचीत के जरिये मतभेद दूर करें.
स्टीफन दुजारिक, यूएन महासचिव के प्रवक्ता

Next Article

Exit mobile version