सर्जिकल स्ट्राइक के दूसरे दिन पाकिस्तान ने देखे कश्मीर के ख्वाब, नवाज ने की बैठक

इस्लामाबाद : भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के दूसरे दिन पाकिस्तान में भारी हलचल देखा जा रहा है. पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों में इस न्यूज को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. उधर नवाज शरीफ ने आज फेडरल कैबिनेट की बैठक की है. इस बैठक में नवाज शरीफ अपने मंत्रियों के साथ पाकिस्तान की आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 2:29 PM

इस्लामाबाद : भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के दूसरे दिन पाकिस्तान में भारी हलचल देखा जा रहा है. पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों में इस न्यूज को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. उधर नवाज शरीफ ने आज फेडरल कैबिनेट की बैठक की है. इस बैठक में नवाज शरीफ अपने मंत्रियों के साथ पाकिस्तान की आगे की रणनीति पर चर्चा की है. हालांकि आज भी पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों का खंडन कर रहा है.

दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान ने एशियन ट्रेड प्रमोशन फोरम की सीइओ मीटिंग में भारत के शामिल होने का रास्ता रोक दिया है. वहीं पाकिस्तान के चीफ जस्टिस जहीर जमाली ने भारत में होने वाले ग्लोबल कॉन्फ्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया है.
नवाज शरीफ की कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने अलापा कश्मीर का राग
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गयी है. इस बैठक में एलओसी पर सीजफायर सहित कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक के पहले पाक कैबिनेट के सदस्यों ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं. नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीरियों के साथ हो रही बर्बरता को हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं. हम किसी भी बाहरी ताकत का सामना करने के लिए तैयार है. पूरा देश पाक सैनिकों के साथ खड़ा है.
सरताज अजीज ने कहा कि कश्मीरी आंदोलन को मदद करना हम जारी रखेंगे. पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने ने आरोप लगाया कि भारत कृत्रिम तनाव पैदा कर कश्मीर मामले से दुनिया का ध्यान भटकाना चाहता है. पाकिस्तान की सुरक्षा मजबूत हाथों में है.
पाकिस्तान में कश्मीर मामलों के मंत्री बर्जिश ताहिर ने कहा कि भारत पांच दशक पहले पारित हुए यूएन के प्रस्तावों के खिलाफ काम कर रहा है. कश्मीर की पांचवी पीढ़ी आजादी के लिए संघर्ष कर रही है. भारत पाकिस्तान के खिलाफ आतंक को बढ़ावा दे रहा है.
पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों पर पाबंदी
पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गयी है. लाहौर सुपर सिनेमा के मैनेजमेंट ने अपने फेसबुक पोस्ट में घोषणा कर कहा कि भारतीय सिनेमा के स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गयी है. भारतीय फिल्म ‘बेंजो’, ‘पिंक’, ‘ऐ दिल मुश्किल’ जैसे फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी. सिनेमाघरों में पाकिस्तानी फिल्म ‘जानन’, ‘एक्टर इन लॉ’ ‘मालिक’ और ‘जिंदगी कितनी हसीन’ है.

Next Article

Exit mobile version