21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले इमरान, पाकिस्तानी भारत के साथ दोस्ती को तैयार

लाहौर : पडोसी मुल्क पाकिस्तान भारत के साथ दोस्ती के लिए तैयार है. यह कहना पाक तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान का है. क्रिकेटर से नेता बने इमरान ने बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शांति की पेशकश करते हुए कहा कि पाकिस्तानी दोस्ती के लिए तैयार हैं क्योंकि दो परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध किसी […]

लाहौर : पडोसी मुल्क पाकिस्तान भारत के साथ दोस्ती के लिए तैयार है. यह कहना पाक तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान का है. क्रिकेटर से नेता बने इमरान ने बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शांति की पेशकश करते हुए कहा कि पाकिस्तानी दोस्ती के लिए तैयार हैं क्योंकि दो परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है. इमरान ने यहां एक बडी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम शांति चाहते हैं. हम दोस्ती के लिए तैयार हैं यदि आप :मोदी: की इच्छा हो तो. मैं शांति की पेशकश करता हूं क्योंकि युद्ध समस्याओं का कोई हल नहीं है.’

पाक तहरीक ए इंसाफ प्रमुख ने कहा कि जब वह मोदी से भारत में मिले थे तो उनसे कहा था कि दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को लोगों का एक छोटा समूह पटरी से उतारना चाहता है. लेकिन जब उरी घटना हुई तो भारत ने बगैर जांच के पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया और मोदी ने पाकिस्तान को धमकी देनी शुरू कर दी. इमरान ने मोदी से पानी रोकने और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात नहीं करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एकजुट है और किसी भी आक्रमण के लिए अपनी सेना के साथ खडा रहेगा. उन्होंने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हर पाकिस्तानी नवाज शरीफ की तरह कायर नहीं है. इमरान ने चेतावनी दी कि भारत को अधिक नुकसान उठाना पडेगा और यह भी कहा कि यदि इसने पाकिस्तान के साथ शांति के स्थान पर युद्ध को तरजीह दी तो मोदी का शाइनिंग इंडिया का सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि नवाज का वक्त पूरा हो गया है. उन्हें जाना होगा। यह हमारा दुर्भाग्य है कि वह हमारे प्रधानमंत्री हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें