आप ब्लैकबेरी यूजर हैं और अपने फोन में पोर्न वीडियो देखते हैं तो आपकी खैर नहीं. अब आपका फोन ही आपकी जासूसी करेगा और आपके नेटवर्क से जुड़े लोगों को पता चल जाएगा कि आप पोर्न वीडियो देख रहे हैं.
यानी अब अश्लील वीडियो देखने पर आपका फोन ही आपको मुसीबत में डाल सकता है. दरअसल, ब्लैकबेरी मीडिया प्लेयर पर जब कोई नया वीडियो प्ले होता है तो इसकी जानकारी यूजर के बीबीएम कॉन्टेक्ट पर दे दी जाती है.
ब्लैकबेरी ने यूजर्स के लिए वॉट आइ एम लिसनिंग टू को डिजाइन किया है. इसके जरिए यह जानकारी की जा सकती है कि आपकी बीबीएम कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों में से कौन म्यूजिक वीडियो शेयर कर रहा है या और कुछ कर रहा है.
बीबीएम कॉन्टेक्ट पर जानकारी शेयर होने से जितने भी लोग आपकी फ्रेंड लिस्ट में हैं उन्हें सबको यह पता लग जाता है कि आप क्या देख रहे हैं. यदि आपके घरवाले बीबीएम कॉन्टेक्ट लिस्ट में हैं तो आपके लिए पोर्न वीडियो देखना और ज्यादा मुश्किल भरा हो सकता है.
हालांकि आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि बीबीएम सेटिंग में जा कर आपको वॉट आइ एम लिस्टनिंग टू पर जा कर डिसेबल करना होगा. नए फोन क्यू10 पर भी यह फीचर मौजूद है, जिसे आप डिसेबल कर सकते हैं.