जेम्स बांड की फैन हैं ब्रिटेन की पीएम टेरीजा मे

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे जेम्स बांड की गजब की फैन हैं. वह उनकी सभी फिल्‍में सबसे पहले देखना पसंद करतीं हैं. अपने कुछ निजी पल साझा करते हुए उन्होंने एक राज खोला और कहा कि जब वह 2012 में गृह मंत्री थीं तो उन्होंने पार्टी व्हिप से संसद में एक अहम चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 1:51 PM
an image

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे जेम्स बांड की गजब की फैन हैं. वह उनकी सभी फिल्‍में सबसे पहले देखना पसंद करतीं हैं. अपने कुछ निजी पल साझा करते हुए उन्होंने एक राज खोला और कहा कि जब वह 2012 में गृह मंत्री थीं तो उन्होंने पार्टी व्हिप से संसद में एक अहम चुनाव में भाग न लेकर जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘स्काईफॉल’ का प्रीमियर देखने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें यह अनुमति नहीं दी गई थी.

‘द सन’ ने टेरीजा के हवाले से कहा, ‘‘मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की कि मैं सुरक्षा सेवा के लिए जिम्मेदार हूं इसलिए मुझे फिल्म देखने की अनुमति दी जानी चाहिए.’ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन वे नहीं माने. मैं बहुत निराश हुई और मुझे इसे बाद में देखना पडा.’ टेरीजा ने यह भी बताया कि उन्हें जूते खरीदना बहुत पसंद हैं और वह उनका संग्रह करने से खुद को नहीं रोक पातीं.

उन्होंने कहा, ‘‘वे मेरी सबसे बडी कमजोरी हैं और मैं सबसे अधिक फिजूलखर्च इन्हीं पर करती हूं.’ यह पूछे जाने पर कि उनके पास कितने जोडी जूते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘बहुत ज्यादा नहीं.’ टेरीजा ने यह भी कहा कि उन्हें खाना पकाना पसंद है और वह खाली समय में किचन में जाना पसंद करती हैं. उन्होंने बताया कि उनके सबसे पसंदीदा टीवी कार्यक्रम ‘मास्टरशेफ’ एवं ‘ग्रेट ब्रिटिश बेक ऑफ’ हैं.

Next Article

Exit mobile version