Loading election data...

अफगानिस्तान: विद्रोहियों को खदेडने के लिए हेलीकॉप्टरों से दागी जा रही है गोलियां

कुंदुज : अफगानिस्तान के कमांडो ने कुंदुज शहर पर हमला करने वाले तालिबान विद्रोहियों को खदेडने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. तालिबान विद्रोहियों ने इससे करीब एक साल पहले भी कुंदुज पर कुछ समय के लिए कब्जा किया था. विद्रोहियों को खदेडने के लिए हेलीकॉप्टरों से भी गोलियां दागी जा रही हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 9:10 AM

कुंदुज : अफगानिस्तान के कमांडो ने कुंदुज शहर पर हमला करने वाले तालिबान विद्रोहियों को खदेडने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. तालिबान विद्रोहियों ने इससे करीब एक साल पहले भी कुंदुज पर कुछ समय के लिए कब्जा किया था.

विद्रोहियों को खदेडने के लिए हेलीकॉप्टरों से भी गोलियां दागी जा रही हैं. तालिबान ने कुंदुज पर कल ऐसे समय में हमला किया जब उसके एक दिन बाद यानी आज राष्ट्रपति अशरफ गनी ब्रसेल्स में दानदाताओं के एक सम्मेलन में विश्व के नेताओं से मिलने वाले हैं. नाटो एवं स्थानीय पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों को कल देर रात शहर के मध्य से खदेड दिया गया.

अफगानिस्तान स्थित नाटो बलों ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कुदुंज शहर पर सरकार का नियंत्रण है और अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने मुख्य चौराहे को अपने कब्जे में कर लिया है. अतिरिक्त बल भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.’ पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना के कैप्टन जेफ डेविस ने कहा कि अमेरिका ने अफगान बलों के समर्थन में हवाई हमले किए हैं और आवश्यकता पडने पर विशेष अभियान बल की भी मदद ली जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘हालात अभी अस्थिर हैं. हम करीब से इस पर नजर रख रहे हैं और अपने अफगान साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version