इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि उनकी सरकार की शीर्ष नीतिगत प्राथमिकता देश से हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद को समाप्त करना है.पेशावर के स्कूल में वर्ष 2014 में हुए हमले के बाद आतंकवाद को समाप्त करने के लिए बनायी गयी राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री शरीफ ने उपरोक्त बात कही.
Advertisement
आतंकवाद को समाप्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता : नवाज शरीफ
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि उनकी सरकार की शीर्ष नीतिगत प्राथमिकता देश से हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद को समाप्त करना है.पेशावर के स्कूल में वर्ष 2014 में हुए हमले के बाद आतंकवाद को समाप्त करने के लिए बनायी गयी राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) की प्रगति की समीक्षा के लिए […]
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जंजुआ ने बैठक को इसकी जानकारी दी. बैठक में कैबिनेट मंत्रियों, प्रांतों के चार मुख्यमंत्रियों, सेना प्रमुख और अन्य सैन्य तथा असैन्य अधिकारी शामिल हुए.शरीफ ने कहा, ‘‘हमारी राष्ट्रीय नीति का मुख्य तत्व आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ युद्ध है, जिसका लक्ष्य देश में शांति और सुरक्षा लाना है.” उन्होंने कहा कि देश को आशा है कि इन बुराईयों से हमेशा से लिए छुटकारा मिल जाएगा और सरकार इस बुराई को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि सभी पक्षकारों से बातचीत करने के बाद ही राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की गयी थी. बैठक में लक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए संघीय और प्रांतीय सरकारों के बीच समन्वय की जरुरत पर भी बल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement