तनाव कम करने के लिए भारत और पाक सेना आपस में करें बातचीत :अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत एवं पाकिस्तान की सेनाओं से तनाव कम करने के लिए जारी संवाद को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अमेरिकी अधिकारी दोनों पडोसी देशों के संपर्क में हैं. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच संवाद जारी है और हम […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत एवं पाकिस्तान की सेनाओं से तनाव कम करने के लिए जारी संवाद को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अमेरिकी अधिकारी दोनों पडोसी देशों के संपर्क में हैं. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच संवाद जारी है और हम भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी इस संवाद को प्रोत्साहित करते हैं ताकि तनाव कम किया जा सके.’
उन्होंने उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव संबंधी प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘हम इससे :संवाद से: प्रोत्साहित हैं और हम निश्चित ही इस संवाद को जारी रखने को प्रोत्साहन देंगे.’ कुक ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी दोनों देशों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर और अमेरिकी सरकार को उम्मीद है कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव कम होगा तथा बातचीत में संबंधित चिंंताओं से निपटने की कोशिश करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
कुक ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार में अन्य का भी निश्चित ही यही सोचना है, जो वह सोचते हैं.’ उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों के अप्रसार पर अमेरिका का रख स्पष्ट है. कुक ने कहा, ‘‘यह सरकार और विश्वभर में अन्य सरकारें परमाणु हथियारों को आतंकवादियों के हाथों से बचाकर रखना चाहती हैं और इस संबंध में हमारे विचार काफी स्पष्ट हैं.’