पाक संसद में भी नवाज ने नहीं दिखायी शराफत, बुरहान को फिर बताया शहीद, सर्जिकल स्ट्राइक को झूठ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज पाकिस्तान की संसद (फेडरल असेंबली) के विशेष सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कश्मीर और बुरहान वानी का जिक्र करते हुए उसे एक बार फिर शहीद करार दिया. नवाज ने उरी हमले पर अपने देश की भूमिका से इनकार किया. भारत औऱ पाकिस्तान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 8:00 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज पाकिस्तान की संसद (फेडरल असेंबली) के विशेष सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कश्मीर और बुरहान वानी का जिक्र करते हुए उसे एक बार फिर शहीद करार दिया. नवाज ने उरी हमले पर अपने देश की भूमिका से इनकार किया. भारत औऱ पाकिस्तान के बीच हाल में हुए तनाव के बाद पाकिस्तान में विशेष सत्र बुलाया गया था. नवाज ने इस सत्र में विस्तार से अपनी बात रखी लेकिन अपने संबोधन में उन्होंने कई झूठ बोले. उन्होंने कश्मीर की चर्चा की लेकिन पीओके और बलूचिस्तान पर चुप रहे.

दर्जनों बार किया कश्मीर का जिक्र
नवाज शरीफ ने अपने संबोधन में कई बार कश्मीर का जिक्र किया. उरी हमले के बाद दोनों देश में तनाव बढ़ा लेकिन नवाज ने तनाव के लिए सीधे तौर पर सिर्फ भारत को जिम्मेदार ठहराया. नवाज ने पाकिस्तान को अमन पसंद देश बताते हुए कहा कि हमने बातचीत से कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन भारत ने कई शर्ते रख दी और इसके लिए तैयार नहीं हुआ. संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के मुद्दे को उठाने से पहले उरी में हमला हुआ. नवाज ने इस पर भी संदेह जाहिर कर दिया.
हम जंग के खिलाफ हैं कश्मीर पर बातचीत चाहते हैं
नवाज ने अपने संबोधन के दौरान पहले की तरह ही झूठ व गलतबयानी का सहारा लिया. उन्होंने जब उरी में हमला हुआ, तब वे संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्मेलन में थे. भारत ने इस हमले के बाद छह घंटे के अंदर इसकी जिम्मेवारी पाकिस्तान पर डाल दी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके असली कारण क्या हैं. नवाज ने कहा कि हमने इसकी जांच के लिए कहा, लेकिन भारत ने इसे खारिज कर धमकी दी 28 सितंबर को भारतीय फौज ने गोलीबारी की, जिसमें हमारे दो सैनिक मारे गये, हालांकि हमारी सेना ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तानी हैं. नवाज शरीफ ने कहा कि हम जंग के खिलाफ हैं और कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर वार्ता चाहते हैं. लेकिन, इज्जत व खुद्दारी से रहने के लिए हम किसी की धौंस बरदास्त नहीं करेंगे.
कश्मीर का मसला हल किये बगैर अमन कायम नहीं होगा
नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. इसके बाद शरीफ ने सीधे-सीधे भारत की ओर इशारा करते हुए कहा कि आग, बारूद और खून से तरक्की की राह नहीं निकल सकती. संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर का मसला हल नहीं होता, तब तक पाकिस्तान और भारत के बीच अमन कायम नहीं हो सकता.
सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा बताने की कोशिश
उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पीओके में आतंकी कैंप को ध्वस्त किया और कई आतंकी मार गिराये. पाकिस्तान इस कार्रवाई से इनकार करता रहा है. पाक पीएम ने आज संसद में भी इसे नकार दिया उन्होंने कहा कि भारत ने सीमा पर गोलीबारी की और उनके जवानों को मार दिया.
पीएम मोदी की बातों का भी जिक्र किया
नवाज शरीफ ने कहा, हम जंग के खिलाफ है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का जिक्र करते हुए कहा,
अगर उनकी इच्छा है कि हम बेरोजगारी, तरक्की में मुकाबला करें तो यह काम बारुद से नहीं होगा जिन खेतों में बारूद बोये जाते हैं उससे अमन और तरक्की की फसल नहीं होती . नवाज ने कहा हम आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित है और इसे खत्म करने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version