वाशिंगटन: पहली बार पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे के हल को अफगानिस्तान से जोडते हुए कहा है कि शांति के लिए दोनों विषयों का हल जरुरी है और उन्हें अलग अलग करके नहीं देखा जा सकता. कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष दूत सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद ने यहां कहा कि जब आप शांति की बात करते हैं तब काबुल में शांति का रास्ता कश्मीर से होकर जाता है.
आप शांति को एक दूसरे से अलग नहीं कर सकते. काबुल में शांति हो और कश्मीर जलता रहे , ऐसा नहीं होने जा रहा. उन्होंने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक स्टिमसन सेण्टर में चर्चा के दौरान कहा कि आप (अमेरिका) एक व्यापक शांति समझौते की बात करते हैं, इसलिए दक्षिण एशिया के लोगों को अतीत की शत्रुता का बंधक नहीं बनने दें. उन्हें आगे बढने दीजिए.