‘राजनीतिक लाभ” के लिए भारत की तरफ झुक रहा है अमेरिका: पाकिस्तानी राजदूत
वाशिंगटन : पाकिस्तान के विशेष राजदूतों में शामिल मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा कि भारत के प्रति अमेरिकी की नीति में आए ‘‘यू-टर्न’ के बाद पाकिस्तान को रुस के साथ करीबी संबंध विकसित करने की जरुरत महसूस हुई. उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि अमेरिका ‘‘राजनीतिक लाभ” के लिए भारत के साथ संबंधों को मजबूत […]
वाशिंगटन : पाकिस्तान के विशेष राजदूतों में शामिल मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा कि भारत के प्रति अमेरिकी की नीति में आए ‘‘यू-टर्न’ के बाद पाकिस्तान को रुस के साथ करीबी संबंध विकसित करने की जरुरत महसूस हुई. उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि अमेरिका ‘‘राजनीतिक लाभ” के लिए भारत के साथ संबंधों को मजबूत कर रहा है. सैयद ने थिंक टैंक ‘अटलांटिक काउंसिल’ द्वारा वाशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम (पाकिस्तान) पाकिस्तान की कूटनीतिक नीति में एक बदलाव महसूस कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा ‘‘हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है और राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत की दो यात्राओं के बाद पाकिस्तान को रुस के साथ करीबी संबंध विकसित करने की जरुरत महसूस हुई. ‘ डॉन न्यूज की खबर के अनुसार सैयद ने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान-रुस संबंधों में यह नये अध्याय की शुरुआत है.” उन्होंने कहा कि रुस क्षेत्र के देशों के साथ एक कामकाजी रिश्ता बनाने के पक्ष में है और उसने परोक्ष रुप से अफगान तालिबान के साथ बातचीत की प्रक्रिया भी शुरु की है. सैयद ने कहा अमेरिकी विदेश विभाग ने 2006 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इनकार कर दिया था लेकिन जब मोदी प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए तो अमेरिका ने ‘‘राजनीतिक लाभ” के लिए अपनी नीति बदल दी.