बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

ढाका: बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने तीन अलग अलग अभियानों में एक प्रतिबंधित संगठन के नए नेता सहित 11 संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों को मार गिराया. गाजीपुर शहर के अफारखोला इलाके के दो मंजिला घर में की गई कार्रवाई में सात चरमपंथी मारे गए.जिले के अतिरिक्त पुलिस प्रमख रसेल शेख ने पीटीआई को बताया, ‘‘गाजीपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 10:41 PM

ढाका: बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने तीन अलग अलग अभियानों में एक प्रतिबंधित संगठन के नए नेता सहित 11 संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों को मार गिराया. गाजीपुर शहर के अफारखोला इलाके के दो मंजिला घर में की गई कार्रवाई में सात चरमपंथी मारे गए.जिले के अतिरिक्त पुलिस प्रमख रसेल शेख ने पीटीआई को बताया, ‘‘गाजीपुर के अफारखोला इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में सात चरमपंथी मारे गए हैं.” गृह मंत्री असदुज्जमां कमाल ने संवाददाताओं से कहा कि मारे गए चरमपंथियों में जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश या न्यू-जेएमबी का ढाका क्षेत्रीय कमांडर आकाश भी शामिल है.

तमीम चौधरी के मारे जाने के बाद आकाशा ने ढाका में न्यू जेएमबी की कमान संभाली थी. तमीम हाल ही में नारायणगंज में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारा गया था.मारे गए अन्य आतंकवादियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.इन सात आतंकवादियों के मारे जाने से कुछ घंटे पहले अपराध निरोधक विशेष बल ‘रैपिड एक्शन बटालियन’ (आरएबी) ने चार चरमपंथियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने पहले से मिली जानकारी के आधार पर गाजीपुर और तंगैल जिलों में अभियान चलाया.
आरएबी के प्रवक्ता कमांडर मुफ्ती महमूद खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गाजीपुर और तंगैल में मुठभेड में न्यू-जेएमबी :जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश: के चार सदस्य मारे गए.” एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के एक ठिकाने से एक एके-47 रायफल, दर्जनों कारतूस, बम बनाने वाली विस्फोटक सामग्री, चार लैपटॉप, तीन कुल्हाडियां और एक लैमिनेटिंग मशीन बरामद की गई.कहा जाता है कि न्यू-जेएमबी का वैचारिक तौर पर आईएसआईएस से जुडाव है. बीती 26 जुलाई को ढाका के हॉले आर्टिसन कैफे में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी. इस हमले में एक भारतीय सहित 23 लोग मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version