चीन के राष्ट्रपति शी ने भारत में नया राजदूत नियुक्त किया

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वरिष्ठ राजनयिक लुओ झाओहुई को भारत में चीन का नया राजदूत नियुक्त किया है.इससे पहले 54 साल के लुओ पाकिस्तान में राजदूत रहे चुके हैं. उन्होंने 2014 से 2016 तक कनाडा में चीन के राजदूत के तौर पर सेवा दी है.लुओ को भारत में काम करने का अनुभव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 11:04 PM

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वरिष्ठ राजनयिक लुओ झाओहुई को भारत में चीन का नया राजदूत नियुक्त किया है.इससे पहले 54 साल के लुओ पाकिस्तान में राजदूत रहे चुके हैं. उन्होंने 2014 से 2016 तक कनाडा में चीन के राजदूत के तौर पर सेवा दी है.लुओ को भारत में काम करने का अनुभव भी है. वह 1989 से 1993 तक भारत में चीन के दूतावास में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.

वह 2006 से चार वर्षों तक पाकिस्तान में राजदूत रहे. साल 2011 से 2014 तक वह अपने देश के विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग के महानिदेशक भी थे.वह नई दिल्ली में ली युचेंग का स्थान लेने जा रहे हैं. ली युचेंग इसी साल अप्रैल में भारत से वापस आए थे.

Next Article

Exit mobile version