बिल क्लिंटन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिलाओं के साथ ट्रंप ने की प्रेस कांफ्रेंस
सेंट लुइस : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के साथ दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस से पहले उन चार महिलाओं के साथ एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता आयोजित की, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. कल रात बहस शुरू होने से लगभग 90 मिनट […]
सेंट लुइस : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के साथ दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस से पहले उन चार महिलाओं के साथ एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता आयोजित की, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं.
कल रात बहस शुरू होने से लगभग 90 मिनट पहले आयोजित की गई इस प्रेस वार्ता में तीन महिलाओं ने बिल क्लिंटन पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया. वहीं एक अन्य महिला ने आरोप लगाया कि बिल क्लिंटन ने बचपन में उसके साथ बलात्कार किया था. बिल क्लिंटन राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी के पति हैं. नवंबर में होने जा रहे आम चुनावों में मुख्य मुकाबला हिलेरी और ट्रंप के बीच है.
ट्रंप ने संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, ‘‘इन चार बेहद साहसी महिलाओं से यहां आने के लिए कहा गया और इनकी मदद करना सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि इनमें से प्रत्येक महिला एक-एक संक्षिप्त बयान देगी और फिर हम एक छोटी सी बैठक करेंगे और उसके बाद हम आपसे बहस में मिलेंगे।’ हालांकि जब वहां मौजूद पत्रकारों ने सवाल पूछे तो ट्रंप ने उनके जवाब नहीं दिए. चारों में से एक महिला ने जवाब में कहा, ‘‘आप जाकर बिल क्लिंटन से ये सवाल क्यों नहीं पूछते? जाइए और हिलेरी से भी पूछिए.’