बिल क्लिंटन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिलाओं के साथ ट्रंप ने की प्रेस कांफ्रेंस

सेंट लुइस : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के साथ दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस से पहले उन चार महिलाओं के साथ एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता आयोजित की, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. कल रात बहस शुरू होने से लगभग 90 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 10:13 AM

सेंट लुइस : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के साथ दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस से पहले उन चार महिलाओं के साथ एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता आयोजित की, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं.

कल रात बहस शुरू होने से लगभग 90 मिनट पहले आयोजित की गई इस प्रेस वार्ता में तीन महिलाओं ने बिल क्लिंटन पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया. वहीं एक अन्य महिला ने आरोप लगाया कि बिल क्लिंटन ने बचपन में उसके साथ बलात्कार किया था. बिल क्लिंटन राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी के पति हैं. नवंबर में होने जा रहे आम चुनावों में मुख्य मुकाबला हिलेरी और ट्रंप के बीच है.

ट्रंप ने संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, ‘‘इन चार बेहद साहसी महिलाओं से यहां आने के लिए कहा गया और इनकी मदद करना सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि इनमें से प्रत्येक महिला एक-एक संक्षिप्त बयान देगी और फिर हम एक छोटी सी बैठक करेंगे और उसके बाद हम आपसे बहस में मिलेंगे।’ हालांकि जब वहां मौजूद पत्रकारों ने सवाल पूछे तो ट्रंप ने उनके जवाब नहीं दिए. चारों में से एक महिला ने जवाब में कहा, ‘‘आप जाकर बिल क्लिंटन से ये सवाल क्यों नहीं पूछते? जाइए और हिलेरी से भी पूछिए.’

जौनिटा ब्रोड्रिक ने आरोप लगाया कि बिल क्लिंटन ने उनके साथ बलात्कार किया था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में हूं. मैंने हाल ही में ट्वीट किया और ट्रंप ने उसे रीट्वीट किया कि आपके काम शब्दों से ज्यादा तेज बोलते हैं. ट्रंप ने कुछ खराब शब्द कहे हो सकते हैं लेकिन बिल क्लिंटन ने मेरा बलात्कार किया और हिलेरी क्लिंटन ने मुझे धमकाया..मुझे नहीं लगता कि इनके बीच कोई तुलना हो सकती है.’ कैथलीन विले ने कहा कि वह ट्रंप का समर्थन करने आई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसकी वजह यह है कि जब पहले दिन उन्होंने राष्ट्रपति पद की दौड में शामिल होने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि मैं इस देश से प्यार करता हूं और मैं अमेरिका को एकबार फिर महान बनाना चाहता हूं. उनकी बात सुनकर मैं रो पडी क्योंकि मुझे लगता है कि यह दुनिया का सबसे महान देश है. मुझे लगता है कि हम कुछ भी कर सकते हैं. हम दुनिया में शांति लेकर आ सकते हैं और मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप हमें उस बिंदू तक ले जा सकते हैं.’ मुख्यधारा की मीडिया के एक पक्ष ने अंतिम क्षणों में ट्रंप द्वारा की गई.
इस प्रेस वार्ता को उनका एक अन्य करतब बताया है. ट्रंप की कुछ वीडियो और ऑडियो सामने आने के बाद से उन्हें व्यापक आलोचना का सामना करना पड रहा है और उनका अभियान भी कमजोर पडा है. इन वीडियो और ऑडियो में ट्रंप महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं. दर्जनों रिपब्लिकन नेताओं ने या तो ट्रंप से समर्थन वापस ले लिया है या उन्हें इस दौड़ से बाहर हो जाने के लिए कहा है. हालांकि विवादों से घिरे ट्रंप ने नाम वापस लेने से इंकार कर दिया है

Next Article

Exit mobile version