अमेरिका चुनाव : दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस की ‘स्पष्ट विजेता” रहीं हिलेरी : सर्वेक्षण

सेंट लुइस (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दूसरी बहस के बाद कराये गये सर्वेक्षणों के अनुसार, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन आज ‘स्पष्ट विजेता’ बनकर उभरीं. हालांकि इन सर्वेक्षणों ने ‘उम्मीदें बढा देने’ का श्रेय रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को दिया. बहस देखने वाले लोगों के बीच कराये गये सीएनएन-ओआरसी सर्वेक्षण में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 4:11 PM

सेंट लुइस (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दूसरी बहस के बाद कराये गये सर्वेक्षणों के अनुसार, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन आज ‘स्पष्ट विजेता’ बनकर उभरीं. हालांकि इन सर्वेक्षणों ने ‘उम्मीदें बढा देने’ का श्रेय रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को दिया. बहस देखने वाले लोगों के बीच कराये गये सीएनएन-ओआरसी सर्वेक्षण में कहा गया कि हिलेरी इस बहस की स्पष्ट विजेता रहीं क्योंकि सर्वेक्षण में शामिल 57 प्रतिशत लोगों ने हिलेरी के जीतने की बात कही जबकि 34 प्रतिशत ने ट्रंप का समर्थन किया. सीएनएन ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को इस सर्वेक्षण ने मजबूत स्थिति में दर्शाया है लेकिन उनका प्रदर्शन पहली बहस जितना अच्छा नहीं रहा.

बहस देखने वाले 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह जीती हैं. राष्ट्रपति चुनाव की तीन में से पहली बहस होने के बाद 27 सितंबर को सीएनएन-ओआरसी ने सर्वेक्षण कराया था. तब लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने हिलेरी को स्पष्ट विजेता बताया था. ट्रंप को महज 27 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला था. इन नतीजों में बहस शुरु होने से पहले दर्शकों की पसंद पर भी गौर किया जाता है. बहस देखने वाले 58 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे बहस से पहले हिलेरी का समर्थन कर रहे थे.

बहस के बाद कराये गये यूजीओवी के सर्वेक्षण में आज की बहस देखने वाले 812 पंजीकृत मतदाताओं का साक्षात्कार लिया गया. इनके अनुसार, हिलेरी ने 47 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ बहस जीत ली जबकि ट्रंप के हिस्से में 42 प्रतिशत मत आए. इसमें कहा गया कि हिलेरी ने अभी अनिर्णित मतदाताओं में 44-41 प्रतिशत के बेहद कम अंतर से जीत हासिल की. 57 प्रतिशत लोगों ने उन्हें राष्ट्रपति बनने के ज्यादा लायक माना जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को चुना. सर्वेक्षण में कहा गया कि इस दौरान लैंगिक अंतर देखने को मिला.

महिलाओं का सोचना है कि हिलेरी 50-38 प्रतिशत के अंतर से जीतेंगी जबकि पुरुषों का मानना है कि ट्रंप 46-43 प्रतिशत के अंतर से जीतेंगे. सर्वेक्षण के अनुसार, 71 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ट्रंप ने अक्सर बहस के दौरान टोका। वहीं सात प्रतिशत ने यह बात हिलेरी के बारे में कही. बहस के कुछ ही समय बाद न्यू यार्क टाइम्स ने अपने त्वरित संपादकीय में कहा कि ट्रंप अंतिम से पहली बहस में ‘निचले स्तर’ पर चले गए.

अखबार ने कहा, ‘ट्रंप वापस उन्हीं तरकीबों पर उतर आए, जो उन्होंने वर्षों तक कुश्ती और रिएलिटी टीवी में अपनाई हैं. उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर दिखा दिया कि उनका यह निराशावाद किस हद तक जा सकता है और वह अपनी पार्टी के लिए कितना कम सम्मान रखते हैं, राष्ट्रपति पद की तो बात ही छोड दीजिए.’

द वाशिंगटन पोस्ट ने एक विश्लेषण में हिलेरी को विजेता और ट्रंप को हारा हुआ बताया. अखबार ने कहा कि हिलेरी विजेता के तौर पर उभरीं क्योंकि वह ‘दौड़ में एक तेज गति के साथ गईं और अधिकांश गति ट्रंप की गलतियों से मिली थी. इस दौरान हिलेरी ने ऐसी कोई बड़ी गलती नहीं की, जो रिपब्लिकन उम्मीदवार को वापस मुकाबले में ले आती.’

Next Article

Exit mobile version