दुनिया का सबसे सूखा इलाका कौन सा है?
सामान्यतः रेगिस्तानों को सबसे शुष्क माना जाता है, पर रेगिस्तानों में भी सबसे ज्यादा सूखा रेगिस्तान चिली का एटाकामा रेगिस्तान है. तकरीबन 1,40,000 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैले इस रेगिस्तान में पिछले साढ़े चार सौ साल से वर्षा की एक बूंद तक नहीं पड़ी है. अनुमान है कि यह सूखा इससे भी ज्यादा पुराना हो […]
सामान्यतः रेगिस्तानों को सबसे शुष्क माना जाता है, पर रेगिस्तानों में भी सबसे ज्यादा सूखा रेगिस्तान चिली का एटाकामा रेगिस्तान है. तकरीबन 1,40,000 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैले इस रेगिस्तान में पिछले साढ़े चार सौ साल से वर्षा की एक बूंद तक नहीं पड़ी है. अनुमान है कि यह सूखा इससे भी ज्यादा पुराना हो सकता है. एटाकामा दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान भी माना जाता है. इसका निर्माण करीब एक करोड़ साल पहले हो गया था. यहां दुनिया का सबसे सख्तजान बैक्टीरिया भी जीवित नहीं रह सकता.