बोले डोनाल्ड ट्रंप, महिलाओं का ‘शिकारी” था पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को महिलाओं का ‘शिकारी’ और सबसे खराब शोषक बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा है कि अगर उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन और उनके पति और अधिक ‘‘अनुचित’ टेप जारी करेंगे तो वे उनके खिलाफ अपने हमलों को और तेज कर देंगे.एंब्रिज पेनसिल्वेनिया में एक रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2016 12:25 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को महिलाओं का ‘शिकारी’ और सबसे खराब शोषक बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा है कि अगर उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन और उनके पति और अधिक ‘‘अनुचित’ टेप जारी करेंगे तो वे उनके खिलाफ अपने हमलों को और तेज कर देंगे.एंब्रिज पेनसिल्वेनिया में एक रैली में ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर वे अनुचित बातों के और टेप जारी करेंगे तो हम भी बिल और हिलेरी द्वारा किए गए अनुचित कामों के बारे में बोलते रहेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘‘बिल क्लिंटन इस पद पर रहते हुए महिलाओं का सबसे खराब शोषक था. वह शिकारी था.’ ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई अनुचित टिप्पणियों के अगर और टेप क्लिंटन दंपत्ति द्वारा जारी किए जाएंगे तो वे भी उनके कथित यौन उत्पीडन के मामलों के बारे में बोलेंगे.

70 वर्षीय ट्रंप ने आरोप लगाया कि मीडिया के समर्थन के बगैर हिलेरी को कुत्ता पकडने की नौकरी पर भी नहीं रखा जाता. ट्रंप ने कहा, ‘‘महिलाओं के साथ व्यवहार के मुद्दे पर मैंने हिलेरी और मीडिया के पाखंड को जगजाहिर किया है. 12 साल पहले कहे गए मेरे शब्दों को लेकर सभी नेटवर्कों पर 72 घंटों तक मुझे लताडा गया जो कि महज एक लॉकर रुम की बातचीत थी। लेकिन बिल क्लिंटन ने तो भोली भाली महिलाओं का यौन उत्पीडन किया था और हिलेरी ने उन महिलाओं पर कू्ररतापूर्ण हमला बोला था.’
उन्होंने कहा की हिलेरी क्लिंटन के चरित्र के भीतर झांकना हो तो देखना चाहिए कि बतौर वकील उन्होंने 12 वर्षीय लडकी के साथ बलात्कार करने वाले एक पुरुष का बचाव किया था.

Next Article

Exit mobile version