23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब पिता ने कहा, मेरे बेटे को फांसी दे दी जाए

लाहौर : सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलूच के माता-पिता ने आज कहा कि ‘झूठी शान’ के लिए बहन की हत्या करने वाले अपने बेटे को वह कभी माफ नहीं करेंगे और इस ‘सोची-समझी हत्या’ के लिए उसे मृत्युदंड देने की हिमायत की. कंदील बलूच के परिवार को हत्यारोपी को माफी देने से पहले ही रोक […]

लाहौर : सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलूच के माता-पिता ने आज कहा कि ‘झूठी शान’ के लिए बहन की हत्या करने वाले अपने बेटे को वह कभी माफ नहीं करेंगे और इस ‘सोची-समझी हत्या’ के लिए उसे मृत्युदंड देने की हिमायत की. कंदील बलूच के परिवार को हत्यारोपी को माफी देने से पहले ही रोक दिया गया है. उसने गला घोंट कर कंदील की हत्या करना स्वीकार किया है. एक असामान्य कदम उठाते हुए पाकिस्तान सरकार स्वयं इस मामले में वादी बनी है. कंदील के पिता मोहम्मद अजीम का कहना है, ‘मेरे बेटे ने जो किया, उसके लिए मैं कभी माफी नहीं दूंगा. मैं और मेरी पत्नी इस अक्ष्म्य अपराध के लिए हमारे बेटे मोहम्मद वसीम और अन्य आरोपियों को फांसी पर लटका देखना चाहते हैं.’

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके बेटे सहित यदि सभी चार संदिग्धों को फांसी हो जाती है, या फिर कम से कम उम्रकैद की सजा होती है तो उन्हें खुशी होगी. उन्होंने कहा, ‘वसीम ने हमसे हमारी कंदील को छीन लिया. वास्तव में वह हमारा बेटा थी, वह हमारा बेहतर ख्याल रखती.’ कंदील की मां अनवर माई भी ऐसा ही सोचती हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी खुबसूरत बेटी की सोच-समझ कर हत्या करने वाले वसीम को माफ करने का सवाल ही नहीं है.’

पीएमएल-एन नीत सरकार ने पिछले सप्ताह एक नया कानून बनाकर पुराने कानून की उन खामियों को दूर करने का प्रयास किया, जिनका फायदा उठाकर हत्यारे बच जाते थे. कैपिटल पुलिस अफसर (सीपीओ) अजहर अकरम के अनुसार, प्राथमिकी में धारा 311 जोड़ी गयी है. इसका अर्थ है कि माफी नहीं दी जा सकती है. अकरम ने पहले कहा था कि राज्य के वादी बनने के बाद कंदील के पिता अब इस मामले में किसी भी वक्त अपने बेटे को माफी नहीं दे सकेंगे.

26 वर्षीय अदाकारा और मॉडल कंदील की 15 जुलाई को मुलतान में वसीम ने कथित रूप से हत्या कर दी थी. वसीम ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए कहा था कि उसने कंदील को नशीला पदार्थ देने के बाद उसकी हत्या कर दी. उसने हत्या की वजह ‘परिवार की इज्जत’ बताई. वह सोशल मीडिया पर कंदील की गतिविधियों से नाराज था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें