19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया संघर्ष विराम के लिए फिर वार्ता के टेबल पर आयेंगे अमेरिका-रूस

वाशिंगटन : युद्धग्रस्त सीरिया में शांति के प्रयास को बार-बार झटका लगने के बावजूद अमेरिका औररूस कूटनीति का एक और प्रयास करेंगे. सीरिया के मुद्दे पर तनावशग्रस्त विश्वकेतीसरे विश्वयुद्ध की ओर ओर बढ़ने की अटकलों के बीच यह एक साकारात्मक खबर है. वाशिंगटन इस सप्ताहांत यूरोप में अंतरराष्ट्रीय बातचीत में युद्धविराम सुनिश्चित करने का प्रयास […]

वाशिंगटन : युद्धग्रस्त सीरिया में शांति के प्रयास को बार-बार झटका लगने के बावजूद अमेरिका औररूस कूटनीति का एक और प्रयास करेंगे. सीरिया के मुद्दे पर तनावशग्रस्त विश्वकेतीसरे विश्वयुद्ध की ओर ओर बढ़ने की अटकलों के बीच यह एक साकारात्मक खबर है. वाशिंगटन इस सप्ताहांत यूरोप में अंतरराष्ट्रीय बातचीत में युद्धविराम सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा. युद्धविराम समझौता असफल रहने पर पिछले सप्ताह इस मुद्दे पर वाशिंगटन और मॉस्को के बीच अधिकारिकरूप से द्विपक्षीय संपर्क खत्म हो गया था. दोनों देशों ने शनिवार को लुसाने और रविवार को लंदन में दो दिवसीय बातचीत की कल घोषणा की.

रूस ने बागियों के कब्जे वाले पूर्वी अलेप्पो पर घातक हमला किया था जिसे सरकारी बलों का समर्थन प्राप्त था. सीरिया में सबसे भयानक किस्म की इस हिंसा के बाद यह बैठक हो रही है. रूस पर सीरिया के शहर पर हमला करने के लिए आरोप लगने के एक दिन बाद एक अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक ने बताया कि अलेप्पो में ताजा हवाई हमलों के कारण कल कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी. इन घटनाओं से मॉस्को और पश्चिमी देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया औररूस पर उसके बमबारी अभियान को लेकर संभावित युद्ध अपराधों का आरोप लगाया गया. स्विटजरलैंड के शहर में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव तुर्की और खाड़ी देशों के अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे.

लावरोव ने सीरियाई विपक्षी बलों का समर्थन करने वाले तुर्की, सउदी अरब और कतर का संभावित प्रतिभागी केरूप में नाम दिया है. लेकिन संघर्ष में एक महत्वपूर्ण पक्ष और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के एक सहयोगी ईरान को आमंत्रित करने की किसी पक्ष ने पुष्टि नहीं की है. उसके बाद लंदन में केरी के अपने यूरोपीय समकक्षों ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के समकक्षों से मुलाकात करने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें