Advertisement
स्मार्टनेस के साथ करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों, जो अक्सर किताबें, पेन व पेपर से पढ़ाई करते-करते बाेर हो जाते हैं, के लिए स्मार्टफोन परीक्षा की तैयारी करने का स्मार्ट तरीका मुहैया करा रहा है. आज स्मार्टफोन पर एक्सेस होनेवाले ऐसे कई एप्स लांच किये जा रहे हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायक हैं. इन […]
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों, जो अक्सर किताबें, पेन व पेपर से पढ़ाई करते-करते बाेर हो जाते हैं, के लिए स्मार्टफोन परीक्षा की तैयारी करने का स्मार्ट तरीका मुहैया करा रहा है. आज स्मार्टफोन पर एक्सेस होनेवाले ऐसे कई एप्स लांच किये जा रहे हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायक हैं. इन एप्स की मदद से अपनी तैयारी को मजबूत बना कर आप परीक्षा में सफलता पाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. पढ़ें इस आलेख में विस्तार से…
सरकारी नौकरी के प्रति लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. प्रति वर्ष लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं और सफलता के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हां, मगर हर वक्त किताबों में नजरे गड़ाए रखना छात्रों के लिए काफी मुश्किल व बोरिंग हो जाता है.
खासतौर से आज के दौर में जब अधिकतर युवा स्मार्टफोन पर गेमिंग या चैटिंग करने में समय बिताना पसंद करते हैं. ऐसे में क्यों न स्मार्टफोन को ही परीक्षा की तैयारी का हिस्सा बनाया जाये? अाज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐसे कई एप्लिकेशन तैयार किये जा रहे हैं, जिन्हें स्मार्टफाेन में डाउनलोड कर स्टूडेंट अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं. डालते हैं एक नजर इन एप्स पर…
कॉम्पटीटिव मंत्रा
इस एप्प को यूपीएससी, एसएससी, आइबीपीएस, सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स और राज्य स्तरीय नियुक्तियों के लिए होनेवाली प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. इस एप्लिकेशन में करेंट अफेयर्स, कंप्यूटर अवेयरनेस, इतिहास, भूगोल, अंगरेजी व विज्ञान की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है. सभी विषयों की जानकारियों को प्वाॅइंट फॉर्मेट में दिया गया है, जो छात्रों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं. इस एप्प में सभी विषयों के क्वेशचन बैंक व प्रैक्टिस सेट भी उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से छात्र अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं.
प्रैक्टिस इंगलिश ग्रामर
इस एप्प में इंगलिश ग्रामर के सभी टॉपिक को खासतौर से प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर दिया गया है. इसमें ग्रामर से संबंधित हजारों सवाल दिये गये हैं. प्रैक्टिस इंगलिश ग्रामर एप्प पर छात्रों के लिए कई प्रैक्टिस सेट, 750 से ज्यादा फ्लैश कार्ड और 100 से ज्यादा मेमोरी शार्प करनेवाले गेम्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से छात्र रोचक अंदाज में परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
डेली जीके हिंदी
इस एप्प में सामान्य ज्ञान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को महीने व दिनांक के अनुसार सिलसिलेवार तरीके से दिया गया है. इस एप्प में नेशनल, इंटरनेशनल, कॉरपोरेट, स्पोर्ट्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि की जानकारी उपलब्ध है. साथ ही क्विज का सेक्शन भी है. इस एप्प को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके छात्र सभी जानकारियों को अपनी पॉकेट में रख सकते हैं और जब चाहें आसानी से अपनी जनरल अवेयरनेस अपडेट कर सकते हैं.
मैथ्स ट्रिक्स
मैथ्स किसी भी परीक्षा का सबसे स्कोरिंग विषय होता है. यदि ट्रिक का पता हो तो छात्र कम-से-कम समय में गणित के अधिक-से-अधिक प्रश्नों को हल कर सकते हैं. मैथ्स ट्रिक्स नाम के इस एप्लिकेशन में मैथ्स के सभी टॉपिक के सवालों को सॉल्व करने के आसान ट्रिक्स के बारे में बताया गया है. इन ट्रिक्स को समझकर छात्र सेकेंडों में अधिकतम प्रश्नों को हल करने का तरीका सीख सकते हैं. साथ ही एप्प में तेजी से कैलकुलेशन करने के तरीके भी बताये गये हैं.
कांस्टिट्यूशन ऑफ इंडिया
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में संविधान से काफी अहम सवाल पूछे जाते हैं. इन प्रश्नों की तैयारी के लिए यह एप्लिकेशन स्टूडेंट्स की काफी मदद कर सकता है. संविधान की धाराओं और अनुच्छेद याद रखने के लिए इस एप्लिकेशन पर कुछ समय देकर इस सेक्शन की तैयारी को मजबूत बनाया जा सकता है. इस एप्लिकेशन में इंडियन कांस्टिट्यूशन के सभी पार्ट, आर्टिकल, शेड्यूल और अमेंडमेंट दिये गये हैं. यह एप्प छात्रों के लिए कांस्टिट्यूशन ऑफ इंडिया के प्रश्नों की तैयारी को काफी आसान बना सकता है.
ये एप्स भी हैं मददगार
इंडियन स्टेट एंड कैपिटल्स : इस एप्लिकेशन में भारत के सभी राज्य, वहां की राजधानी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और वहां की सभी प्रमुख खासियत व विशेष बातों को बेहतरीन तरीके से दिया गया है. स्टेट सर्विसेज की तैयारी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में यह एप्लिकेशन काफी कारगर है.
लॉजिकल रीजनिंग इन हिंदी : इस एप्लिकेशन में लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित सभी जानकारियों को आसान व सरल तरीके से समझाया गया है. स्टूडेंट्स की मदद के लिए लॉजिकल रीजनिंग और एप्टिट्यूड से संबंधित कई टेस्ट पेपर भी दिये गये हैं.
रीजिनंग ट्रिक्स फॉर आइबीपीएस एसएससी : इस एप्लिकेशन में कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन, डायरेक्शन सेंस, सिटिंग अरेंजमेंट, वेन डायग्राम, डाटा सफिशिएंसी, क्लॉक टाइम कॉन्सेप्ट, इनपुट-आउटपुट, डिसीजन मेकिंग के सवालों को हल करने की कई बेहतरीन ट्रिक्स दी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement