सीरिया में विद्रोहियों की चौकी में कार विस्फोट, 17 लोगों की मौत

दमिश्क : उत्तरी सीरियाई प्रांत अलेप्पो में विपक्षियों के नियंत्रण वाली एक चौकी पर हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर विद्रोही थे. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कल बताया कि विस्फोट तुर्की सीमा के समीप स्थित अजाज शहर में हुआ, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 9:43 AM

दमिश्क : उत्तरी सीरियाई प्रांत अलेप्पो में विपक्षियों के नियंत्रण वाली एक चौकी पर हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर विद्रोही थे. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कल बताया कि विस्फोट तुर्की सीमा के समीप स्थित अजाज शहर में हुआ, जिसमें 14 विद्रोही लडाकों की मौत हो गई.

यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि अन्य तीन मृतक विद्रोही हैं या आम नागरिक. उन्होंने बताया कि विस्फोट में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढने की आशंका है. बेबी अल….सलामा चौराहे पर स्थित यह चौकी अलेप्पो प्रांत में सक्रिय विद्रोही समूह शामिया फ्रंट द्वारा चलाई जाती है. इस्लामिक स्टेट समूह आए दिन विद्रोही गुटों को निशाना बना कर बम विस्फोट करता रहता है. छह अक्तूबर को समीपवर्ती इदलिब प्रांत में हुए हमले में भी 29 विद्रोहियों की मौत हो गई थी.सीरिया में मार्च 2011 से शुरु हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों एवं संघर्षों में अब तक 3,00,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version