वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा महिलाओं के बारे में की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों को लेकर उन पर हमला बोला. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की इस पर चुप्पी साधे रखने और अपने उम्मीदवार को राजनीतिक फायदे के लिए ‘बढने’ देने की भी आलोचना की. मिशेल ने महिलाओं के लिए अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले 70 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ट्रंप के ‘यौन शिकारी’ जैसे व्यवहार ने उन्हें भीतर तक ‘हिलाकर’ रख दिया है.
ओबामा ने कहा कि समस्या यह है कि रिपब्लिकन लंबे समय से ‘इस शेर की सवारी कर रहे हैं.’ मिशेल ने ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा, ‘पिछले हफ्ते हमने देखा की यह उम्मीदवार महिलाओं पर यौन हमले के बारे में शेखी बघार रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति पद का एक ऐसा उम्मीदवार हमारे सामने है जिसने अपने पूरे जीवन में और इस पूरे अभियान के दौरान महिलाओं के बारे में जो बातें कही हैं वह स्तब्ध करने वाली हैं, इतनी अपमानजनक हैं कि मैं आज उनमें से कुछ भी यहां दोहरा तक नहीं सकती हूं.’
ट्रंप की टिप्पणियों ने भीतर तक हिला दिया : मिशेल ओबामा
ट्रंप की टिप्पणियों के बारे में 52 वर्षीय मिशेल ने कहा कि वे उन टिप्पणियों के बारे में सोचना बंद ही नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसने ‘मुझे भीतर से इस हद तक हिला दिया कि मुझे पहले इसका अंदाजा भी नहीं था.’ मिशेल के मुताबिक इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओहायो में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू हैंपशायर में मिशेल का भाषण ‘बहुत बढि़या’ था. उन्होंने रिपब्लिक पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वे ट्रंप जैसे लोगों को बढने देते हैं और विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद ‘चुप्पी साधे रहते हैं.’
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप के बारे में कहा, ‘समस्या यह नहीं है कि सभी रिपब्लिकन उसी तरह सोचते हैं जिस तरह यह व्यक्ति सोचता है बल्कि समस्या यह है कि इस शेर की सवारी वे लंबे समय से कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘समझदार लोग कुछ नहीं कहते. वे यह नहीं कहते कि वे उनकी आर्थिक नीतियों से असहमत हैं. ट्रंप इसी का फायदा उठाते हैं.’ ओबामा ने आगे कहा, ‘रिपब्लिकन जिन्होंने ट्रंप को बढने दिया, आखिरकार उस व्यक्ति का एक ऐसा टेप सामने आया है जिसमें वह जो बातें कह रहा है वैसी बातें किसी सभ्य व्यक्ति द्वारा बोलना तो दूर वह ऐसी बातें सोच भी नहीं सकता.’
ओबामा दंपत्ति द्वारा कल की गई ये टिप्पणियां उस टेप की पृष्ठभूमि में आई हैं जिसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में अपमानजनक बातें कह रहे हैं. यह टेप साल 2005 का है. ओबामा ने कहा कि वे उन लोगों को माफ करना ज्यादा पसंद करेंगे जो झूठ पर विश्वास करते हैं बनिस्पत उन लोगों के जो ‘ज्यादा जानते और समझते हैं फिर भी राजनीतिक फायदे के लिए चुप्पी साधे रहते हैं.’