पाकिस्तान में बसों के बीच हुई भिडंत में 27 की मौत, 60 घायल
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज दो यात्री बसों में भिडंत हो गई। इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए.यह हादसा यहां से लगभग 600 किमी दूर रहीम यार खान के खानपुर इलाके में हुआ. बचाव सेवाओं के प्रवक्ता दीबा शहनाज ने बताया […]
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज दो यात्री बसों में भिडंत हो गई। इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए.यह हादसा यहां से लगभग 600 किमी दूर रहीम यार खान के खानपुर इलाके में हुआ. बचाव सेवाओं के प्रवक्ता दीबा शहनाज ने बताया कि हादसे की शिकार बसों में से एक फैसलाबाद से बहावलपुर जा रही थी जबकि दूसरी कराची से रहीम यार खान आ रही थी.
बचाव अधिकारियों ने बताया कि बसें तेज गति से आ रही थीं जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग 60 लोग घायल हैं.रहीम यार खान के जिला समन्वयक अधिकार जफर इकबाल ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों और घायलों को बाहर निकालने के लिए बसों को काटना पडा.
उन्होंने 22 लोगों की मौत की पुष्टि की है और कहा कि मृतकों की संख्या और भी बढ सकती है.रहीम यार खान के पुलिस प्रवक्ता अरशद नवाज ने कहा कि कम से कम 40 यात्री घायल हुए हैं.घायलों को खानपुर और रहीम यार खान के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है और संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घायलों को अच्छा से अच्छा उपचार उपलब्ध करवाएं.