अमेरिका, रूस के बाद चीन को बड़ी कामयाबी, सबसे लंबे मिशन पर पहुंचे दो अंतरिक्ष यात्री

बीजिंग: अमेरिका, रूस के बाद चीन को अंतरिक्षविक्षान क्षेत्र में बड़ी कमयाबी हासिल हुई है. आज चीन के दो वैज्ञानिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला में पहुंच चुके हैं. वो एक महीने तक के लिए वहां रहेंगे. अंतरिक्षयान के सफलतापूर्वक उतरने के बाद अंतरिक्षयात्री जिंग हैपेंग और चेन डोंग अंतरिक्ष प्रयोगशाला में अपने महीने भर का प्रवास शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 6:25 AM

बीजिंग: अमेरिका, रूस के बाद चीन को अंतरिक्षविक्षान क्षेत्र में बड़ी कमयाबी हासिल हुई है. आज चीन के दो वैज्ञानिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला में पहुंच चुके हैं. वो एक महीने तक के लिए वहां रहेंगे.

अंतरिक्षयान के सफलतापूर्वक उतरने के बाद अंतरिक्षयात्री जिंग हैपेंग और चेन डोंग अंतरिक्ष प्रयोगशाला में अपने महीने भर का प्रवास शुरू करेंगे जिस दौरान वे कई प्रयोग करेंगे.बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर के उप मुख्य इंजीनियर सुन जुन ने कहा, ‘‘जब अंतरिक्षयान प्रयोगशाला से जुड़ेगा तो यह जोड़ा बिल्कुल चीन के क्षेत्र के उपर होगा.’

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उम्मीद जताई कि इस क़दम से देश अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने की दिशा में काफी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि यह चीन के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है.

Next Article

Exit mobile version