वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण में उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर छह अंकों की बढत मिली है. फॉक्स न्यूज का यह सर्वे ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति पद के चुनाव में महज तीन हफ्ते बचे हैं.
एक हफ्ते पहले हिलेरी सात अंकों से आगे थीं. हालिया साप्ताहिक सर्वे में फॉक्स न्यूज ने बताया है कि हिलेरी को ट्रंप पर छह अंकों की बढत (45-39 फीसदी) मिली है. लिबरटेरियन पार्टी के गेरी जॉनसन को पांच फीसदी अंक मिले हैं जबकि ग्रीन पार्टी के जिल स्टेन को तीन फीसदी अंक मिले हैं. आमने-सामने की टक्कर में हिलेरी 49 फीसदी अंकों के साथ ट्रंप से सात अंक आगे हैैै। ट्रंप को 42 फीसदी अंक मिले हैं.
यह सर्वे शनिवार से सोमवार के बीच किया गया था। इसमें लैंगिक अंतर भी साफ नजर आ रहा है. ट्रंप पुरुषों के बीच सात अंकों से आगे हैं लेकिन महिलाओं के बीच हिलेरी से 17 अंकों से पीछे हैं. सभी प्रमुख चुनावों का लेखाजोखा रखने वाले रियलक्लियरपॉलिटिक्स के मुताबिक हिलेरी ट्रंप से 6.9 फीसदी अंकों से आगे हैं.