ओबामा ने इराक के मोसुल से आईएसआईएस को खदेडने का जताया विश्वास

वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरोसा जताया है कि इराकी बल एवं उनके अमेरिका नीत सहयोगी आईएसआईएस को उसकी स्वघोषित राजधानी मोसुल से खदेडने में सफल रहेंगे. शहर को आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए हजारों लडाके अभूतपूर्व आक्रमण के लिए आगे बढे हैं. ओबामा ने कहा, ‘‘हम अमेरिका, इटली और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 11:46 AM

वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरोसा जताया है कि इराकी बल एवं उनके अमेरिका नीत सहयोगी आईएसआईएस को उसकी स्वघोषित राजधानी मोसुल से खदेडने में सफल रहेंगे. शहर को आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए हजारों लडाके अभूतपूर्व आक्रमण के लिए आगे बढे हैं.

ओबामा ने कहा, ‘‘हम अमेरिका, इटली और अन्य देशों की संलिप्तता वाले गठबंधन के सहयोग से इराकी बलों को आगे बढते और मोसुल को चारों ओर से घेरते देख रहे हैं. उनका इरादा आईएसआईएल को उसके पहले बडे शहरी गढ से खदेडना है जो उसके लिए अहम संगठनात्मक एवं नेतृत्व केंद्रों में से एक है.’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे भरोसा है कि हम सफल हो सकते हैं लेकिन यह मुश्किल लडाई होगी. इराकी लड रहे है. वे प्रभावशाली तरीके से और बहादुरी से लड रहे हैं और बडी संख्या में आतंकियों को हताहत कर रहे हैं.’ ओबामा ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में इटली के प्रधानमंत्री मट्टेयो रेंजी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कल कहा, ‘‘इस प्रक्रिया में उतार चढाव आएंगे लेकिन मेरी उम्मीद है कि अंतत: यह सफल होगा.’

Next Article

Exit mobile version