OIC Meet : भारत पर पाक के खिलाफ सिंधु जल संधि-कश्मीर का उपयोग करने का आरोप

उजबेकिस्तान : दुनिया के 57 मुस्लिम राष्ट्रों की इकट्ठी आवाज बनने का दावा लेकर 60 के दशक के अंत में वजूद में आये इस्लामिक सहयोग संगठन (ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) काे सिंधु जल संधि एवं कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के विरुद्धभारत का रवैयारास नहीं आया. उजबेकिस्तान में चल रहे 43वें सत्र के दौरान भारत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 2:53 PM

उजबेकिस्तान : दुनिया के 57 मुस्लिम राष्ट्रों की इकट्ठी आवाज बनने का दावा लेकर 60 के दशक के अंत में वजूद में आये इस्लामिक सहयोग संगठन (ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) काे सिंधु जल संधि एवं कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के विरुद्धभारत का रवैयारास नहीं आया. उजबेकिस्तान में चल रहे 43वें सत्र के दौरान भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि एवं कश्मीर का उपयोग करने का आरोप लगा है.

उजबेकिस्तान में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआइसी)के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान 43वें सत्र में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातेमी ने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि भारत के आक्रामक रुख के प्रति अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ध्यान देना चाहिए. तारिक फातमी ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले चेतावनी दी थी कि भारत द्वारा सिंधु जल संधि को एकपक्षीय तरीके से रद्द करने को युद्ध की गतिविधि माना जाएगा.

Next Article

Exit mobile version