14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : हिलेरी व ट्रंप के बीच आखिरी दौर की बहस, कहां खड़े हैं दोनों उम्मीदवार?

वाशिंगटन : दुनिया के सबसे ताकतवर पद अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दो प्रमुख दावेदारों हिलेरी क्लिंटन व डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीसरे और अंतिम दौर की बहस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन व रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह बहस लास वेगस […]

वाशिंगटन : दुनिया के सबसे ताकतवर पद अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दो प्रमुख दावेदारों हिलेरी क्लिंटन व डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीसरे और अंतिम दौर की बहस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन व रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह बहस लास वेगस में होगी. दोनों उम्मीदवारों के बीच आठ नवंबर को होने वाले चुनाव से पूर्व की इस आखिरी बहस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है.

ट्रंप जहां यौन उत्पीड़न के आरोपों परसवालों के घेरेमें हैं, वहीं हिलेरी क्लिंटनकेलिए सरकारीकामकाज मेंनिजी इमेल का प्रयोग करनेपर उनकी विश्वसीनयतासंदेहके घेरेमें है. हालांकि चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि हिलेरी विवादस्पद शख्स ट्रंप पर बढ़त बनाये हुए हैं. ब्लूमबर्ग के सबसे ताजा सर्वे में हिलेरी की रेटिंग 51 अंक है, जबकि ट्रंप की 42 अंक. शायद इसी कारण डोनाल्ड अब चुनाव में पक्षपात व मीडिया पर अभियान चलाने का आरोप लगा रहे हैं.

ट्रंप व हिलेरी के बीच राष्ट्रीय कर्ज, स्वास्थ्य एवं सामाजिक लाभ, इमिग्रेशन, अर्थव्यवस्था, सुप्रीम कोर्ट, विदेश नीति और राष्ट्रपति बनने के लिए उनकी फिटनेस पर बहस होगी, जिसका संचालन फॉक्स न्यूज के पत्रकार क्रिस वालेस करेंगे. बहस का स्थल है : लास वेगस की यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा. ध्यान रहे कि पिछले दिनों हिलेरी एक चुनावी कार्यक्रम में असंतुलित हो गयी थीं और खांसने लगी थीं. बाद में खबर आयी थी कि उन्हें निमोनिया हो गया है, जिसे ट्रंप ने तुरंत मुद्दा बना दिया. हालांकि बाद में हिलेरी कैंप ने अपनी नेता के स्वास्थ्य के बारे में सैकड़ाें पन्नों की रिपोर्ट जारी कर बताने की कोशिश की थी कि वे स्वस्थ हैं.

कुछ विश्लेषक, अब चुनाव पूर्व अनुमान जारी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हिलेरी को बड़ी जीत यानी प्रतिद्वंद्वी की लैंड स्लाइड कराने वाली विजयश्री हासिल होगी.

अमेरिकी अखबार द न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में अब यहकहाहै कि क्लिंटन की जीत की 92 प्रतिशत संभावना है. हिलेरी ने यह मजबूती बीते दो सप्ताह में हासिल की.

अमेरिका में राष्ट्रपति पर का चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में 270 वोट चाहिए. एक विश्लेषण में कहा गया है कि इसमें 256 क्लिंटन ने अपने लिए पक्का कर लिया है, जबकि ट्रंप उनकी तुलना में अभी 176 ही पक्का कर पाये हैं, ऐसे में हिलेरी को जीत के लिए शेष 112 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में मात्र 14 चाहिए होंगे. वहीं एक अनुमान व्यक्त किया गया है कि वे 400 तक इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें