15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलेरी ने कहा, बगदादी के खिलाफ होगा ओसामा जैसा ऑपरेशन

वेगास : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच तीसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट लॉस वेगास में हुआ. बहस से पहले दोनों ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात करते नहीं दि खे यहां तक की उन्‍होंने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया. हिलेरी और ट्रंप के […]

वेगास : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच तीसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट लॉस वेगास में हुआ.

बहस से पहले दोनों ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात करते नहीं दि खे यहां तक की उन्‍होंने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया. हिलेरी और ट्रंप के बीच हुई बहस में क्लिटन फंड पर भी सवाल खड़े हुए जिसका हिलेरी ने खुलकर जवाब दिया. ट्रंप ने सवाल उठाया कि लोगों की मदद के लिए गये चंदे का गलत इस्तेमाल किया जिससे उन्होंने प्लेन और बोट खरीदे.

बहस में ट्रंप के महिलाओं के प्रति व्यवहार को भी मुद्दा बनाया गया. ट्रंप ने मीडिया को भ्रष्ट्र बताते हुए कहा कि मीडिया सही मुद्दे नहीं उठाता हमेशा गलत चीजों में रहा है. इराक और आईएसएस के मुद्दे पर हिलेरी ने कहा, मैं वहां की स्थिति से वाकिफ हूं लेकिन अपने सैनिकों को वहां की धरती पर नहीं भेजना चाहती. हमें आईएस पर नजर रखनी होगी. इसके लिए इंटेलेजिंस का इस्तेमाल करना होगा.

ट्रंप ने कहा, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद हिलरी और बराक ओबामा से ज्यादा स्मार्ट हैं इरान, इराक पर दबदबा बना रहा है और हमने उनके लिए यह आसान कर दिया है. हिलेरी ने कहा, हम बगदादी के खिलाफ वैसा ही अभियान छेड़ेंगे जैसा हमने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ छेड़ा था. हिलेरी ने इराक में IS के बढ़ते प्रभाव पर कहा, ‘हमारा लक्ष्य मोसुल (इराक) को इस्लामिक स्टेट के चंगुल से बचाना होगा। मुझे पता है कि यह कठिन लड़ाई होगी’ राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को स्वीकार करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘समय आने पर बताऊंगा’

बहस की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से हुई. हिलेरी ने इस विषय पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अमेरिका के लोगों का साथ देने की आवश्‍यकता है, कंपनियों को इसमें इंट्रेस्ट नहीं लेना चाहिए. हिलेरी ने कहा कि वो इस विषय पर ट्रंप से असहमत हैं. ट्रंप ने इस विषय में कहा कि मैं ऐसे जज को पद पर आसीन करुंगा जो कि दूसरे संशोधन की रक्षा कर सकें.एबॉर्शन के मुद्दे पर हिलेरी ने कहा कि मैं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करूंगी, जिसमें वो अपने स्वास्थ्य संबंधी निर्णय ले सकने में सक्षम हो.
अमेरिका में गन राइट्स के मुद्दे पर हिलेरी ने कहा कि मैं बंदूक स्वामित्व की परंपरा का सम्मान करती हूं, लेकिन साथ ही इसमें सही तरीके से रेग्युलेशन की भी आवश्‍यकता है.आतंक पर ट्रंप ने कहा कि हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के लिए कड़े कदम उठायेंगे और इसके रोकथाम के लिए कदम उठायेंगे. ट्रंप ने कहा कि हिलेरी पुतिन को पसंद नहीं करती हैं, क्योंकि उन्होंने इन्हें पीछे छोड़ दिया है और पुतिन इनका सम्मान नहीं करता है. इस पर हिलेरी ने कहा कि वह व्हाइट हाउस में कठपुतली चाहता है. हिलेरी ने कहा कि पुतिन पर भरोसा करने की बजाए हमें हमारी एंजेंसियों पर भरोसा करने को प्राथमिकता देने की जरूरत है. ट्रंप को चुनाव में पुतिन मदद दे रहा है.

अर्थ व्यवस्था पर हिलेरी ने कहा कि जब मध्यम वर्ग आगे बढ़ता है तो अमेरिकी आगे बढ़ता है. छोटे व्यवसायों की मदद करना मेरी प्राथमिकता होगी. मुझे यकीन है कि महिलाओं को समान वेतन मिल सकेगा. क्लिंटन ने कहा कि मंदी के दौरान प्रेजिडेंट ओबामा ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें