आतंकवाद, आर्थिक व्यवस्था और रणनीति पर हिलेरी और ट्रंप ने रखे अपने- अपने विचार

लॉस वेगास : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच आखिरी बहस हुई. इस बार भी बहस से पहले दोनों ने हाथ नहीं मिलाया. ट्रंप ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में कहा, हमें सुरक्षित सीमाएं चाहिए, मैं दीवारें खड़ी करना चाहता हूं. यहां कुछ दुष्ट प्रवासी हैं जिन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 10:31 AM

लॉस वेगास : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच आखिरी बहस हुई. इस बार भी बहस से पहले दोनों ने हाथ नहीं मिलाया. ट्रंप ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में कहा, हमें सुरक्षित सीमाएं चाहिए, मैं दीवारें खड़ी करना चाहता हूं. यहां कुछ दुष्ट प्रवासी हैं जिन्हें मैं यहां से बाहर फेंकने जा रहा हूं.

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज शुरु हुई तीसरी एवं अंतिम बहस के आरंभ में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने नागरिकों को हथियार रखने का अधिकार देने वाले द्वितीय संशोधन को बरकरार रखने के पक्ष में तर्क दिया जबकि उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने हथियार रखने वालों के हाथों होने वाली हत्याओं को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की.
इस बात की संभावना है कि अगला राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट के कई जजों की नियुक्ति करेगा, ऐसे में राष्ट्रपति पद के इन दोनों उम्मीदवारों के विचार अमेरिकी लोगों के लिए बहुत अहम हैं जो आठ नवंबर को होने वाले आम चुनाव में मतदान करने वाले हैं. हिलेरी ने कहा कि वह द्वितीय संशोधन का समर्थन करती है लेकिन लोगों की जान लेने के लिए हथियार रखने वाले गैरकानूनी तत्वों को रोकने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में गोलीबारी के कारण प्रतिवर्ष करीब 33,000 लोग मारे जाते हैं. ट्रंप द्वितीय संशोधन के तहत लोगों को दी जाने वाली स्वतंत्रता पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ हैं.’
बहस के मध्यस्थ ‘फॉक्स न्यूज’ के क्रिस वालेस ने पहला प्रश्न दागते हुए कहा, ‘‘अगला राष्ट्रपति कम से कम एक नियुक्ति और संभवत: दो या तीन नियुक्तियां करेगा।’ हिलेरी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस समय हमारे देश के इतिहास में यह महत्वपूर्ण है कि हम विवाह में समानता को रद्द नहीं करें, हम कार्यस्थल में लोगों के अधिकारों के लिए खडे हों, हम खडे हों और मूल रुप से कहें कि सुप्रीम कोर्ट को हम सभी का प्रतिनिधित्व करना चाहिए. ‘ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को शक्तिशाली संघों एवं धनी लोगों के पक्ष में नहीं, बल्कि अमेरिकी लोगों के पक्ष में खडे होना चाहिए.
हिलेरी ने कहा, ‘‘मेरे लिए, इसका अर्थ है कि हमें ऐसे सुप्रीम कोर्ट की आवश्यकता है जो महिलाओं के अधिकार के लिए खडा हो, जो एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए खडा हों, जो खडे होकर हमारे देश में चुनाव प्रक्रिया को निर्धारित करने वाले निर्णय ‘सिटीजन यूनाइटेड’ को मना करें, क्योंकि वह हमारी चुनावी प्रणाली में काला एवं अज्ञात स्रोतों से आया धन शामिल होने की अनुमति देता है.’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं यह मौका मुझे मिले। मैं उम्मीद करती हूं कि सीनेट अपना काम करेगी और उस उम्मीदवार की पुष्टि करेगी जिसे राष्ट्रपति ओबामा ने उनके पास भेजा है. संविधान को मौलिक रुप से इसी प्रकार काम करना चाहिए। राष्ट्रपति नामित करता है, इसके बाद सीनेट सलाह देती है और सहमति व्यक्त करती है या नहीं करती है लेकिन वे प्रक्रिया को आगे बढाते हैं.’

Next Article

Exit mobile version